वित्त वर्ष 2024/2025 के आठ महीनों में 11.8 करोड़ वाहन बिके, दो पहिया बिक्री में वृद्धि पर पैसेंजर और कमर्शियल वाहन कम बिके

TTN Desk

चालू वित्त वर्ष के पहले आठ महीनों में यानी अप्रैल 2024 से नवंबर 2024 के बीच देशभर में 1.8 करोड़ गाड़ियां बिकीं हैं। सालाना आधार पर इसमें 11% की बढ़ोतरी हुई है। इसमें अकेले टू-व्हीलर सेगमेंट में 1.33 करोड़ गाड़ियों की सेल हुई। पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले यह 14% ज्यादा रही। हालांकि पैसेंजर व्हीकल की बिक्री में करीब 14 प्रतिशत की गिरावट है वहीं बाइक की बिक्री में बढ़ोतरी हुई है। माना जा रहा है एंट्री और मिडिल लेवल की नई कार की जगह सेकेंडरी मार्केट की ओर ग्राहक का झुकाव है। आंकड़े ये भी बताते है कि कमर्शियल वाहनों की बिक्री भी कम हुई है। जानकारों का कहना है बाइक बिक्री के आंकड़ों में सबसे ज्यादा उछाल आया है,जो बताता है कि वाहन की जरूरत के लिए लोग चार पहिया की बजाय अभी दो पहिया पर ही निर्भर ज्यादा है।

वहीं, नवंबर 2024 में देश में गाड़ियों की सेल 32 लाख से ज्यादा रही। पिछले साल नवंबर के मुकाबले इसमें 11.21% की ग्रोथ हुई है। इस दौरान टू-व्हीलर्स कैटेगरी में 26 लाख से ज्यादा गाड़ी बिकी, जो नवंबर 2023 के मुकाबले 15.80% ज्यादा है। फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल एसोसिएशन (FADA) ने फाइनेंशियल ईयर 2025 और नवंबर 2024 में बिकने वाली गाड़ियों की सेल्स रिपोर्ट जारी की है।

नवंबर में हीरो ने सबसे ज्यदा 9,15,468 दोपहिया वाहन बेचें। इस कैटेगरी में सबसे ज्यादा गाड़ी बेचकर कंपनी 35% हिस्सेदारी के साथ टॉप रही। वहीं, पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में मारुति सुजुकी ने 39.92% हिस्सेदारी के साथ 1,28,521 कारें बेचकर टॉप पर रही।