फोटो: ऑपरेशन थिएटर में जाने से पहले प्रमाणिक दंपत्ति
TTN Desk
पति और पत्नी का सात जन्मों का रिश्ता माना जाता है. करवा चौथ पर पत्नियां अपने पति की दीर्घायु के लिए निर्जला व्रत रखती हैं. चंद्र देव के दर्शन कर उनकी आरती भी उतारती हैं. फिर पति अपने हाथों से व्रत खुलवाकर उन्हें उपहार देते हैं. लेकिन इस करवा चौथ पर अपने जीवन साथी के प्राणों की रक्षा के लिए एक पति ने अपनी पत्नी को किडनी का उपहार दिया.
दो साल से थी नीना बीमार
रविवार को करवा चौथ के दिन पति ज्ञानदीप प्रमानिक ने जीवन संगिनी नीना प्रमानिक की जान बचाने के लिए अपनी किडनी गिफ्ट कर दी. उनकी पत्नी बीते 2 साल से किडनी की समस्या से जूझ रही थी.उन्होंने अपनी पत्नी को सफल किडनी प्रत्यारोपण के माध्यम से जिंदगी भर का उपहार दिया.
है दोनों के स्वास्थ्य में सुधार,सफल रहा ऑपरेशन
दरअसल, प्रामाणिक की पत्नी लंबे समय से बीमार चल रही थी. जिसको लेकर परिवार इलाज के लिए जबलपुर के मेट्रो बड़ेरिया हॉस्पिटल पहुंचा था. जहां डॉक्टर्स की टीम ने किडनी का सफल ट्रांसप्लांट किया. नेफ्रोलॉजिस्ट डॉ विशाल बडेरा और किडनी प्रत्यारोपण सर्जन डॉक्टर राजेश पटेल का कहना है कि यह एक सुखद संयोग है कि करवा चौथ के दिन यह सफल ऑपरेशन हुआ। दोनों के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है कुछ दिन में ही उन्हें छुट्टी भी दे देंगे।