वार्षिकोत्सव : मोहक प्रस्तुति दी हरकिशन पब्लिक स्कूल के बच्चों ने ,मुख्य अतिथि खेतान ने कहा…मोबाइल के दुष्प्रभाव से बचें, स्टडी पर फोकस करें

कोरबा। श्री हरकिशन पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल कोरबा में वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। मुख्य अतिथि टेक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष आशीष कुमार खेतान ने सरस्वती माता की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
मुख्य अतिथि खेतान ने मोबाइल के उपयोग से होने वाले नुकसान के बारे में विस्तार से बताया। साथ ही छात्रों से आह्वान किया कि मोबाइल का उपयोग कम से कम करें, ताकि दुष्प्रभाव से बचा जा सके। छात्रों को आगामी परीक्षा में बेहतर अंक के साथ सफलता हासिल करने के लिए प्रोत्साहित किया। संस्था के प्राचार्य रविन्द्र सिंह ने गत वर्ष के मेधावी छात्र-छात्राओं को बधाई दी एवं आगामी वर्ष में भी इसी तरह की सफलता हासिल करने कहा। वार्षिकोत्सव में स्कूल समिति के सभी पदाधिकारी और सदस्य शामिल होकर सहयोग किए। प्रारंभ में छात्रों ने राजकीय गीत प्रस्तुत किए। कार्यक्रम के बीच में छात्र-छात्राओं द्वारा अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। जिसमें नृत्य, ड्रामा, फोक डांस आदि शामिल थे। कक्षा 1 व 2 के नन्हें बच्चों ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का एक्ट किया। जिससे समाज में बेटियों के प्रति फैली बुराईयों को दूर करने के लिए सीख थी। कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रगान के माध्यम से समापन की घोषणा की गई।