वक्फ बिल फिर ठंडे बस्ते में जायेगा..? विपक्षी सांसदों की मांग पर जेपीसी का कार्यकाल बढ़ेगा,संसद में पेश होगा प्रस्ताव

TTN Desk

वक्फ (संशोधन) विधेयक पर आम सहमति लिए बनाई गई JPC (जॉइंट पार्लियामेंट कमेटी) की बैठक में बुधवार को जमकर हंगामा हुआ. JPC की 8वीं बैठक दिल्ली में बुलाई गई थी. विपक्षी दलों ने 29 नवंबर को ड्राफ्ट रिपोर्ट पेश करने के चेयरमैन के फैसले पर असहमति जाहिर की. हंगामे के बीच विपक्षी दलों के सदस्यों ने JPC के एक्सटेंशन की मांग करते हुए मीटिंग का बहिष्कार कर दिया. विपक्षी नेता यह तर्क देते हुए JPC की बैठक बीच में ही छोड़कर चले गए कि आगे कोई कदम उठाने से पहले JPC के एक्सटेंशन पर विचार किया जाना चाहिए. इसके बाद चेयरमैन और BJP सांसद जगदंबिका पाल ने JPC का कार्यकाल बढ़ाने की बात कही. इसे लेकर गुरुवार में लोकसभा में एक प्रस्ताव रखा जाएगा.

रिपोर्ट के मुताबिक, JPC का कार्यकाल बजट सत्र के आखिरी दिन तक एक्सटेंड करने का प्रस्ताव रखा जाएगा. इस हिसाब से साफ है कि संसद के शीतकालीन सत्र में वक्फ बिल पारित नहीं किया जा सकेगा.

वक्फ संशोधन विधेयक पर JPC की बैठक का बहिष्कार करने वाले विपक्षी सदस्यों का कहना है कि कमिटी ने सभी राज्यों की बात नहीं सुनी है. संसदीय समिति में शामिल विपक्षी सांसद लोकसभा स्पीकर ओम बिरला से मिलकर पैनल के चेयरमैन और BJP सांसद जगदंबिका पाल पर विपक्ष की राय लिए बिना एकतरफा निर्णय लेने का आरोप लगा चुके हैं.