यूपीएससी में लेटरल एंट्री को लेकर मचे घमासान के बीच केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला ले लिया है। पीएम मोदी के निर्देश पर लैटरल बहाली पर रोक लगा दी गई है। सीधी भर्ती का रोकने का फैसला लेते हुए विज्ञापन को रद्द करने को कहा गया है। इसको लेकर कार्मिक मंत्री ने यूपीएससी को पत्र लिखा है।याद रहे लेटरल एंट्री को ले कर विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने विरोध करते हुए आरोप लगाया था कि इसके माध्यम से संघ के लोगों की भर्ती की जाएगी।यही नहीं केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के सुर भी तीखे हो रहे थे।जाहिर है yun राजनेतिक धमासन के बीच आदेश को वापस लेना ये बताता कि ये बीजेपी नहीं एनडीए की सरकार है।हाल के समय में ये चौथा बड़ा निर्णय है जिससे सरकार को कदम पीछे लेने पड़े है।