सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी की इन दिनों दो अलग अलग तस्वीर उनकी शादी और बच्चों की होने के दावे के साथ वायरल है।एक तस्वीर वायरल है जिसमें वह एक लड़की और तीन बच्चों के साथ दिख रहे हैं. इस तस्वीर को सोशल मीडिया यूजर्स इस दावे के साथ शेयर कर रहे हैं कि राहुल गांधी की चुपके से शादी हो चुकी है और उनके बच्चे भी हैं. विभिन्न फैक्ट चेकर्स ने अपनी जांच में पाया कि यह दावा पूरी तरह फेक है.
वायरल तस्वीर में राहुल गांधी कुछ लोगों के साथ पोज दे रहे हैं. इसमें एक लड़की और तीन छोटे बच्चे हैं जबकि बैकड्रॉप में हेलिकप्टर दिख रहा है। एक एक्स (ट्विटर) यूजर ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘अब कोई यह मत कहना कि हमारी शादी नहीं हुई है. हमारे तीन बच्चे भी हैं….. जब तक सूरज चांद रहेगा….. गांधी परिवार अमर रहेगा।’
सोनिया गांधी के जन्मदिन के समय राजस्थान में कांग्रेस नेत्री के बेटी,बच्चों की है फोटो
हमें राजस्थान तक न्यूज वेबसाइट पर एक न्यूज स्टोरी भी मिली, जिसमें बताया गया कि राहुल गांधी अपनी मां सोनिया का बर्थडे मनाने के लिए बूंदी के नैनानी फार्म से सवाई माधोपुर जाने वाले थे, तभी अपना 14वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही कामाक्षी ने उनसे मिलने की इच्छा जताई और फिर राहुल गांधी ने नंदवाना परिवार के चारो बच्चों को हेलीकॉप्टर में बैठाया और आसमान की सैर कराई. रिपोर्ट में लड़की की मां के हवाले से कहा गया कि ‘ये सपना था बच्चों का जो राहुल ने पूरा किया.’
राजस्थान तक की न्यूज रिपोर्ट में नंदवाना परिवार का जिक्र होने के कारण हमने इससे जुड़े कीवर्ड्स के साथ गूगल पर सर्च किया. इस दौरान पाया कि यह तस्वीर राजस्थान महिला कांग्रेस की सगंठन महासचिव प्रियंका नंदवाना और उनके रिश्तेदार के बच्चों की है.
प्रियंका नंदवाना ने भी बातचीत में बताया, ‘वायरल तस्वीर में रेड कलर के कपड़े पहने चश्मा लगाए दिख रही लड़की मेरी बेटी है. इसके अलावा तस्वीर में उनकी दूसरी बेटी और संबंधियों के दो बच्चे हैं. दिसंबर 2022 में राहुल गांधी ने ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान बूंदी के नैनानी फार्म में इन बच्चों को हेलीकॉप्टर पर बिठाया था.’
दूसरी फोटो अमेरिकन टीवी एक्ट्रेस की,दो साल पहले पोस्ट की थी
फैक्ट चेकर्स ने दूसरी तस्वीर की जांच की शुरुआत हमने रिवर्स इमेज से की। इस दौरान हमें पता चला कि यह तस्वीर करीब दो साल पुरानी है और अलग एवं अन्य दावे के साथ पहले भी सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है। रिवर्स इमेज के दौरान हमें पता चला कि यह राहुल गांधी के साथ नजर आ रही विदेशी महिला नतालिया नोरा रामोस कोहेन हैं, जो अमेरिका की मशहूर टीवी एक्ट्रेस हैं।
जिस तस्वीर को सोशल मीडिया पर गलत दावे के साथ वायरल किया जा रहा है, उसे नतालिया ने अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल फेसबुक और ट्विटर पर ही खुद ही अपलोड किया था।
साफ है कि इस तरह के गलत दावे के साथ वायरल की गई ये फोटो दरअसल राहुल गांधी की छवि बिगाड़ने की कोशिश है।हद तो यह भी है कि इन फोटो के साथ फर्जी दावे का उल्लेख करते हुए कुछ यू ट्यूबर्स ने तो आपत्तिजनक भाषा में खबरें ही चेप दी है।