राम लला के लिए मोरारी बापू ने 5 करोड़ रुपए का आह्वान किया कुछ घंटो में इकठ्ठे हो गए 16 करोड़ 31 लाख

अयोध्या। 5 अगस्त को अयोध्या में राम मंदिर की आधारशिला रखी जाएगी। और मंदिर निर्माण के लिए कथावाचक मोरारी बापू ने 5 करोड़ रूपए दान में देने की बात कही। बापू ने कहा कि अगर मैं कहूं तो राम का एक भक्त ही 5 करोड़ रुपए दान कर सकता है लेकिन मैं चाहता हूं कि सभी भक्त मिल कर यह रकम जमा करें।

बस फिर क्या था। कुछ ही घंटो में 16 करोड़ 31 लाख रुपए जमा हो गए। इस रकम में 10 करोड़ रुपए भारत से, 3.51 करोड़ रुपए अमेरिका और कनाडा से और 2.80 करोड़ रुपए यूरोप से जमा हुए। यह सारी रकम राम मंदिर ट्रस्ट में जमा कराई जाएगी। और इसका उपयोग भव्य राम मंदिर के निर्माण में किया जाएगा।