TTN Desk
राजस्थान के जोधपुर में एक क्रिकेटर की मौत क्रिकेट खेलने के दौरान हो गई। उनके दोस्तों ने सीपीआर देकर जान बचाने की कोशिश की लेकिन बात नहीं बनी। डॉक्टर्स ने मौत पर मुहर लगा दी। उनकी उम्र सिर्फ चालीस साल थी और वे खुद को फिट रखने के लिए हर रविवार को दोस्तों के साथ क्रिकेट जरूर खेलते थे। जोधपुर के गौशाला क्रीड़ा संगम मैदान की यह घटना है और क्रिकेटर का नाम नीरज अरोड़ा है।
O कुछ समय पहले ही पिता की भी मौत
नीरज के पिता की कुछ समय पहले मौत हो गई थी। वे अपनी मां के साथ रहते थे। दो बहनों की शादी हो चुकी है। वे जोधपुर में ही घासमंडी इलाके में नमकीन की दुकान करते थे। हर सप्ताह दोस्तों के साथ मैदान में नजर आते थे। संगम मैदान में इन दिनों अरोड़ा-खत्री सुपर लीग चल रही थी, जिसमें और टीमें भी खेल रही थीं। इन लोगों में ही नीरज अरोड़ा भी शामिल थे। उनका मैच शुक्रवार को था। उन्होनें ताबड़तोड़ 37 रन की पानी खेली और उसके बाद आउट हुए। पैवेलियन जाते हुए वे मैदान पर थके हुए नजर आए। इस कारण मैदान पर गिर भी गए।
O पर नहीं बच सकी जान
पैवेलियन जाने के बाद दोस्त को कहा कि सीने में दर्द हो रहा है। दोस्त ने बिना समय गवाएं कार निकाली और नीरज को अस्पताल ले जाने लगे। लेकिन इस बीच वे बेहोश होकर गिर गए। दोस्तों ने सीपीआर दी, लेकिन बचा नहीं सके। अस्पताल में पहुंचते ही डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। नीरज को एक साल पहले भी दिल का दौरा पड़ा था। उल्लेखनीय है कि नीरज की तरह ही पिछले इसी सप्ताह बाड़मेर में रहने वाले चालीस साल के सब इंस्पेक्टर की भी मौत हो गई थी। वे सवेरे वॉक कर रहे थे, इस दौरान मैदान में गिरे और वापस नहीं उठ सके।
O घासमंडी में नमकीन की दुकान चलाते थे, निधन के बाद लीग रद्द
लीग आयोजक रोहित अरोड़ा ने बताया कि नीरज परिवार में अपनी मां के साथ रहते हैं। उनकी दो विवाहित बहनें है। पिता के निधन के बाद नीरज ने घासमंडी में अपनी नमकीन की दुकान का कारोबार संभाला। क्रिकेट के शौक के चलते वे हर रविवार दोस्तों के संग खेलने जाते थे। उनके निधन के बाद लीग को भी रद्द कर दिया गया।