मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में बारहवीं कक्षा के एक छात्र ने शुक्रवार दोपहर अपने स्कूल के प्रिंसिपल की सिर में गोली मार कर हत्या कर दी।आरोपी और उसके एक सहयोगी छात्र को देर शाम पुलिस ने पकड़ लिया है।
एसपी अगम जैन ने कहा कि गोलीबारी की घटना दोपहर करीब डेढ़ बजे स्कूल के शौचालय के गेट पर हुई। धमोरा राजकीय उच्चतर विद्यालय में शौचालय गए प्रिंसिपल एस.के. सक्सेना (55) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वो पिछले पांच सालों से स्कूल में प्रिंसिपल थे। सक्सेना के सिर में गोली लगी और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
O पिता को बदमाशी की शिकायत करने से था नाराज़
बताया जा रहा है कि प्रिंसिपल ने छात्र के पिता को कई बार बुलाकर शिकायत की थी। कहा था कि आपका बेटा अनुशासनहीन है। इसे संभाल लो। तब से ही वह प्रिंसिपल से नाराज था। आरोपी पिछले एक सप्ताह से कट्टा लेकर स्कूल में आ रहा था। उसने सभी को धमकाया था। उसने कहा था कि प्रिंसिपल और जिस टीचर ने मेरे परिवार से शिकायत की है, उन्हें जान से मार दूंगा।
O छात्राओं पर छींटाकशी करता था आरोपी
छात्रों ने बताया- आरोपी छात्राओं पर कमेंट करता था पुलिस पूछताछ में स्कूल के छात्रों ने बताया कि आरोपी स्कूल में छात्राओं पर कमेंट कर छेड़छाड़ करता था। इसकी शिकायत छात्राओं ने टीचर और प्रिंसिपल से की थी। प्रिंसिपल ने छात्र को सख्ती से समझाया था, लेकिन वह मानने को तैयार नहीं था। इस पर प्रिंसिपल ने उसके परिजनों को स्कूल बुलाकर बेटे की शिकायत की थी। उसने टीचर के समझाने पर उन्हें भी जान से मारने की धमकी दी थी।