TTN Desk
उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर से एक दिलचस्प खबर सामने आई है. यहां लोगों को एकजुट करने के मकसद से भदोही से बीजेपी सांसद विनोद बिंद ने अपने दफ्तर परिसर में दावत का आयोजन किया. लेकिन दावत में बकरे की बोटी को लेकर ऐसा विवाद मचा कि बाद में यह घातक मारपीट में तब्दील हो गया. यहां एक लड़के ने खाने के लिए प्लेट आगे की. युवक को मटन की जगह सिर्फ ग्रेवी ही मिली. जब उसने देखा कि बोटी तो उसे मिली ही नहीं, वह नाराज हो गया. उसने खाना परोस रहे लड़के को जोरदार थप्पड़ मार दिया. बस फिर क्या था देखते ही देखते वहां माहौल बिगड़ गया।
O बाल्टी, बर्तन से करने लगे मारपीट
दोनों युवकों में मारपीट शुरू हो गई. फिर वहां मौजूद अन्य लोग भी इसका हिस्सा बन गए. दोनों युवकों के साथ आए लोग आपस में लड़ने लगे. वहां रखी बाल्टी और अन्य बर्तनों से एक-दूसरे पर हमला कर दिया. हमले में कई लोगों का तो सिर भी फट गया. किसी के हाथ और पैर में चोट आई. अन्य लोग घबराकर यहां वहां भागने लगे. फिर किसी तरह मामला शांत कराया गया और दोबारा से दावत शुरू हुई.
O बीजेपी सांसद की ओर से थी बकरा मटन पार्टी
भदोही से बीजेपी सांसद विनोद बिंद के कार्यालय पर 14 नवंबर की रात में बकरे के मटन का कार्यक्रम था. इस कार्यक्रम में आसपास गांव के लगभग ढाई सौ के करीब लोग शामिल हुए. कार्यालय के अंदर जमीन पर बैठ कर लोग बकरे के गोश्त का आनंद ले रहे थे. इसी बीच उस समय माहौल बदल गया जब सांसद के वाहन चालक के भाई के आमंत्रण में पहुंचे युवक को मटन की बोटी की जगह सिर्फ रसा परोस दिया गया.
O तमीज से बात करने कहा तो जड़ दिया तमाचा गिर जो हुआ…
इसपर युवक ने कथित तौर पर अपशब्द बोलते हुए आपत्ति जताई और बोटी मांगने लगा. बाल्टी से बोटी बाट रहे युवक ने तमीज से बात करने की नसीहत दे डाली तो नाराज युवक ने जोरदार थप्पड़ जड़ दिया. इसके बाद कार्यक्रम में हड़कंप मच गया. वहां खाना खा रहे लोग पत्तल लेकर इधर-उधर हो गए. दोनो पक्ष आपस में मारपीट करते हुए भिड़ गए. मारपीट के दौरान एक युवक को चोट भी आई. किसी तरह से समझाबुझा कर मामले को शांत करवाया गया.
O रोटी बोटी बांध कर ले गए लोग,दोबारा शुरू हुआ भोज
घायल युवक इलाज कराने के लिए वहां से निकल गया.इस बीच कुछ लोग ने रोटी ,मटन बाल्टी पॉलीथिन बैग जो मिला उसमें भर कर निकल लिए हालांकि इसके बाद दोबारा भोज शुरू हुआ. सांसद के कार्यक्रम से लोग बोटी और रोटी हाथ मे ले कर घर जाते दिखाई दिए. सांसद कार्यालय के प्रभारी उमाशंकर बिंद ने बताया कि रात में शराब के नशे में पड़ोसी गांव के कुछ लोग आपस मे भीड़ गए थे. उनके मुताबिक यहां पर आपस मे एक भोज का कार्यक्रम था. करीब ढाई सौ लोग थे. उनका दावा है कि यहां भोज में आए लोग खाना खाने के बाद चले गए.अब ये मामला सोशल मीडिया पर चटकारे के साथ वायरल है।