केंद्र की श्री नरेन्द्र मोदी सरकार द्वारा 300 करोड़ रुपए प्रदान किए गए हैं ,कोरबा , महासमुंद और कांकेर जिला के लिए जिसमें छत्तीसगढ़ सरकार का कोई लेना देना नहीं है इसके लिए प्रधानमंत्री मा.श्री नरेन्द्र मोदी जी व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख भाई माडवीया जी को श्रेय जाता है ।
वही कोरबा जिले के दौरे के दरमियान केंद्रीय मंत्री श्री अश्विनी चौबे, केंद्रीय मंत्री श्री गिरिराज सिंह जब दौरे में आए थे तब भाजपा के नेताओं ने मेडिकल कॉलेज खोलने को लेकर अनुरोध किया गया था ,जिसे लेकर आश्वासन भी दिया गया था कि केंद्र में जाकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से अनुरोध करेंगे जिसका परिणाम स्वरूप आज कोरबा महासमुंद और कांकेर जिले में मेडिकल कॉलेज खोलने की अनुमति केंद्र सरकार द्वारा दी गई है और राशि भी जारी की गई है ॥
कोरबा के वरिष्ठ भाजपा नेता पूर्व महामंत्री श्री नवीन पटेल ने कहा कि अगर श्रेय लेना है तो कोरबा की सड़क की दुर्दशा को लेकर कांग्रेसियों को श्रेय लेना चाहिए जो वर्षा ऋतु के पहले सड़क बनी थी और आज पूरी सड़क उखड़ के गिट्टी सड़क में नजर आने लगी है और गढो में तब्दील होने लगी है
अगर श्रेय लेना है तो मां सर्वमंगला चौक से बरमपुर, वैशाली नगर,कुसमुंडा,इमली छापर,मार्ग का श्रेय लेना चाहिए ,जिसमें लोगों को चलने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इसके लिए भी केंद्र सरकार द्वारा 27 किलोमीटर की 3 अलग-अलग सड़क निर्माण कार्य के लिए 200 करोड़ रुपए की राशि सीएसआर मद से केंद्र सरकार द्वारा दिया गया है वही बिलासपुर से पाली कटघोरा नेशनल हाईवे का काम भी केंद्र सरकार के द्वारा किया जा रहा है ।
वही चांपा से कोरबा जो नेशनल हाईवे रोड का काम वर्तमान में चल रहा है वह भी केंद्र सरकार की योजना है।
आज आप ध्यानचंद चौक से एसटीपीपी दर्री होते हुए गोपाल पुर छुरी, कटघोरा नहीं जा सकते इतनी सड़क की दुर्दशा है।
अगर कोंग्रेसियो को श्रेय लेना है तो नरवा गरवा घुरवा बाड़ी का श्रेय ले जो छत्तीसगढ़ सरकार के सबसे बहुप्रतिक्षित योजना में से एक है जो गांव में कहीं नजर नहीं आ रहे हैं सारे जानवर शहर के रोड में हाईवे के रोड में नजर आ रहे हैं और उनकी वाहनों से अकाल मृत्यु हो रही है सड़कों में।
वही भाजपा के पूर्व महामंत्री नवीन पटेल ने कहा इसके लिए हमारे भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, भाजपा के यशस्वी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव,राज्यसभा सांसद सुश्री सरोज पांडे हमारे रामपुर विधानसभा के लोकप्रिय विधायक ननकीराम कंवर जैसे सभी नेताओं के अथक प्रयास से कोरबा जिले सहित 3 जिले को मेडिकल कॉलेज खोलने की सौगात केंद्र सरकार से मिला है ,वहीं भाजपा के शासनकाल में विकास की गंगा चारों ओर बह रही थी उसका जीता जागता उदाहरण कोरबा स्थित आईटी कॉलेज भाजपा की सरकार में खोला गया था जहां युवाओं को तकनीकी शिक्षा मिल सके कहीं युवाओं को भटकने की जरूरत ना पड़े वहीं केंद्र की सरकार ने कोरबा रामपुर स्थित ई.एस.आइ.सी वातानुकूलित हॉस्पिटल का निर्माण किया गया जिससे कोरबा के मजदूरों को निशुल्क इलाज मिल सके साथ ही कोरबा जिले के सभी आम जनों को इलाज मिल सके ,जो कोरोनावायरस के समय इलाज के लिए निशुल्क रूप से संचालित किया गया था और हजारों लोग वहां से ठीक होकर अपने घर लौटे हैं छत्तीसगढ़ के रायपुर स्थित एम्स हॉस्पिटल का निर्माण भी भाजपा के शासन काल में किया गया स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई के नाम से बनाया गया जो वर्तमान में लाखों लोग इलाज करा रहे हैं और वहा स्वस्थ सुंदर हो रहे हैं छत्तीसगढ़ की जनता को दिल्ली एम्स जाने की जरूरत नहीं है
दर्री स्याहिमूडी में प्लास्टिक ईजींनीयरींग़ कोलेज का सीपेट का निर्माण किया गया,जिसमें करोना काल में आम लोगों का इलाज निशुल्क किया गया सभी योजना केंद्र सरकार की है और इलाज के दौरान जिस पैसे का इस्तेमाल किया जा रहा था वह भी केंद्र सरकार द्वारा जिला खनिज न्याय मत की राशि से खर्च किया गया राज्य सरकार कोरबा जिले में अभी तक ऐसे कौन सा कांक्रीट कार्य किए हैं जिसको कांग्रेसी बताएं सिर्फ वाहवाही लूटने के लिए प्रेस विज्ञप्ति जारी कर या प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से अपनी पीठ थपथपा ने में लगे हुए हैं उनको याद रखना चाहिए छत्तीसगढ़ की जनता और खासकर की कोरबा की जनता ठगी हुई महसूस कर रही है कांग्रेस चुनाव से पहले जो घोषणा पत्र 36 पॉइंट में जारी किया गया था उसे आज 4 साल के कार्यकाल पूरा होने पर भी विकास की एक ईट छत्तीसगढ़ की सरकार कोरबा जिले में नहीं रख पाई है 10 लाख बेरोजगार युवाओ को रोज़गार देने का वादा किया गया था या बेरोज़गार युवाओं को 2500 रुपए भत्ता देने की बात कही गई थी कहाँ गया बेरोज़गारी भत्ता कांग्रेस को इस पर विचार करते हुए गंभीरता पूर्वक मंथन करने की जरूरत है और अपनी घोषणा पत्र को कांग्रेस की सरकार समय रहते पूरा करें इधर उधर की बात कर कोरबा की जनता को दिग्भ्रमित करने का प्रयास ना करें अब कोरबा की जनता कांग्रेस की वादाखिलाफी को अच्छे से समझ रही है केंद्र सरकार की योजनाओं को लेकर वाहवाही लूटना बंद करें।
भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व महामंत्री नवीन पटेल ने कोरबा वासियों की व्यथा को देखते हुए उन्होंने यह बातें कहीं।