क्रिकेट। आईपीएल के बिना दर्शको के आयोजन या पूरी तरह से कैंसिल हो जाने की खबरों के बीच भारतीय क्रिकेट कण्ट्रोल बोर्ड के CEO राहुल जोहरी ने बयान जारी किया है। उन्होंने कहा है कि बोर्ड कोरोना काल में सरकार की सभी गॉइडलिएंस का पालन करेगी। और देश में किसी भी प्रकार का छोटा या बड़ा क्रिकेट टूर्नामेंट अब मानसून सीजन के बाद ही आयोजित होगा। जिससे इन अटलको को विराम लग गया है जिसमे कहा जा रहा था की bcci अगले महीने खाली स्टेडियम में आईपीएल आयोजित कराए जाने पर विचार कर रही है। आईपीएल के आयोजन को लेकर जोहरी ने कहा की वे आशावान हैं की BCCI भारत के बचे हुए क्रिकेटिंग केलिन्डर में समय निकाल कर आईपीएल का आयोजन कराने में सफल होंगे।