TTN Desk
पीएम मोदी ने महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजों पर प्रतिक्रिया दी है.
उन्होंने महाराष्ट्र में पार्टी के प्रदर्शन पर लिखा, “विकास जीता, गुड गवर्नेंस जीता. एकजुट होकर हम और ऊंचा जाएंगे. महाराष्ट्र के मेरे भाइयों और बहनों का दिल से शुक्रिया. ख़ासतौर पर राज्य के युवाओं और महिलाओं का, जिन्होंने एनडीए को ऐतिहासिक जनादेश दिया. मैं जनता को ये आश्वासन देता हूं कि हमारा गठबंधन महाराष्ट्र की प्रगति के लिए काम करता रहेगा. जय महाराष्ट्र.”
पीएम मोदी ने झारखंड में जेएमएम की अगुवाई वाले गठबंधन को उनके प्रदर्शन पर बधाई दी है.
उन्होंने लिखा, “मैं झारखंड की जनता को हमारे प्रति उनके समर्थन के लिए धन्यवाद कहता हूं. हम जनता के मुद्दे उठाने और राज्य के लिए काम करने में हमेशा आगे रहेंगे. मैं जेएमएम की अगुवाई वाले गठबंधन को राज्य में उनके प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं देता हूं.”