कोरबा रमजान के मुकद्दस महीना में 30 दिन रोजा रखने के बाद सोमवार को मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ईद उल फितर की नमाज अदा की कोरबा के कब्रिस्तान में स्थित ईदगाह में सैकड़ो की तादाद में मुसलमानों ने जामा मस्जिद के पेश इमाम के पीछे नमाज अदा की नमाज के बाद देश में अमन चैन कायम रहे इसके लिए दुआएं मांगी गई
कोरबा सुन्नी मुस्लिम जमात के सदर मोहम्मद आरिफ खान कार्यवाहक सदर मोहम्मद रफीक मेहमान ने तमाम जिले वासियों को ईद की मुबारकबाद देते हुए कहा कि ईद एक ऐसा नायाब टॉप तोहफा है जिस प्रकार मुसलमान अपने को खुश नसीब मानता है इस महीने को इंतजार हर मुसलमान पूरे 11 महीने करता है रमजान शुरू होते ही बाजारों में रौनक बढ़ जाती है वही हर मुसलमान रमजान के 30 रोजे रखकर तरावीह की नमाज पढ़ कर दिन गुजरता है और अल्लाह का शुक्रिया अदा करता है.