0 खंडवा से एक युवती को जिंदा जलाने का मामला सामने आया था. गुरुवार देर रात युवती ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.
TTN Desk
मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में छेड़छाड़ के बाद हुए विवाद में पेट्रोल डालकर जलाई गई युवती (19) ने शुक्रवार को दम तोड़ दिया. छेड़छाड़ की लड़ाई विवादों में आने के बाद घटना में घायल युवती को इंदौर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बीते छह दिनों से चल रहे इलाज के बाद आज युवती ने दम तोड़ दिया. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि झुलसी युवती ने इंदौर के शासकीय महाराजा यशवंतराव चिकित्सालय में बृहस्पतिवार देर रात आखिरी सांस ली.
ये है युवती से छेड़छाड़ की घटना
दरअसल, बीते 7 अक्टूबर को खंडवा जिला मुख्यालय से सटे गांव में एक दलित युवती के साथ छेड़खानी करने का मामला सामने आया था. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था. मगर, बाद में वह रिहा भी हो गया. अब आरोपी के बेटे ने पीड़िता को अपने पिता पर लगाए आरोपों को वापस लेने की धमकी दी. और तो और पीड़िता के परिवार वालों से मारपीट भी की, इन सब से युवती डर गई.
पिता का बदला लेने के लिए बेटे ने उठाया ये कदम
मगर, आरोपी का बेटा यही नहीं रुका, उसने दशहरे वाले दिन युवती पर पेट्रोल डालकर जलाकर मारने का प्रयास किया. लेकिन, वह इसमें कामयाब नहीं हो पाया युवती के पिता ने बेटी को बचा लिया. गंभीर रूप से घायल युवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया. मगर, गुरुवार देर रात उसकी मौत हो गई. वहीं, पीड़िता ने जब पुलिस अधिकारियों से छेड़छाड़ के आरोपी के बेटे द्वारा आग लगाए जाने की घटना बताई, तो पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था।
मध्यप्रदेश में कानून व्यवस्था ने भी दम तोड़ दिया है:कमलनाथ
युवती की मौत के बाद कांग्रेस हमलावर है और राज्य की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए गए. पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने युवती की मौत पर कहा है, खंडवा में 12 अक्टूबर को दशहरे के दिन पेट्रोल डालकर जलाई गई छेड़छाड़ पीड़िता इंदौर में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. खंडवा की बेटी की मौत ने एक बार फिर दिखाया है कि मध्य प्रदेश में कानून व्यवस्था भी दम तोड़ चुकी है. बेटियां हर जगह असुरक्षित हैं और अपराधियों के हौसले बुलंद हैं.