TTN Desk
मध्यप्रदेश के मऊगंज जिले से बड़ा मामला सामने आया है। जहां परिवार के साथ मजदूरी करने गई युवती के साथ राजधानी भोपाल में बीजेपी नेता ने दुष्कर्म किया। पीड़िता परिवार के साथ थाने में शिकायत करने गई तो उसे नौ घंटे बैठाया गया और बिना कार्रवाई किए ही भगा दिया गया। जिसके आरोपी की धमकी से सहमे परिजन भोपाल छोड़कर वापस आ गए।
परिजनों ने आरोप लगाया है कि हम मऊगंज से 30 जनवरी को भोपाल में आयोजित लोकरंग मेले में काम करने के लिए गए थे। इसी दौरान भाजपा नेता भगवान सिंह मेवाड़ा अपने साथियों के साथ आया और नाबालिग को बहला-फुसलाकर ले पार्किंग में गया। फिर पत्थर के पीछे ले जाकर दुष्कर्म किया। विरोध करने पर मारपीट की और मेले में वापस छोड़ गया। युवती ने पूरी जानकारी परिजनों को नहीं दी। जिसके बाद उसकी तबियत खराब हो गई। अस्पताल में इलाज के दौरान उसने पूरी बात बताई।
O मऊगंज में हुई रिपोर्ट,जांच करेगी भोपाल पुलिस
परिजनों ने मऊगंज थाने में इस घटना की शिकायत दर्ज कराई थी। घटनास्थल भोपाल का था जिस पर पुलिस ने बलात्कार व पाक्सो एक्ट की धारा के तहत शून्य में प्रकरण कायम किया है। उसे जांच के लिए भोपाल के श्यामला हिल्स थाने भिजवाया है जहां पुलिस अब इस प्रकरण की आगे जांच करेगी।