नई दिल्ली। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन के कक्षा बारहवीं के रिजल्ट आज दोपहर 2 बजे घोषित किए जाएंगे। छात्रों को रिजल्ट देखने के लिए रोल नंबर की आवश्यकता होगी। रिजल्ट सीबीएसई की वेबसाइट cbseresults.nic.in, digilocker वेबसाइट और app पर घोषित किए जाएंगे। छात्र अपने रिजल्ट का सर्टिफिकेट माइग्रेशन सर्टिफिकेट सीधे डिजिलॉकर app से डाउनलोड कर सकेंगे।
Corona के कारण इस साल कक्षा बारहवीं की परीक्षाएं रद्द कर दी गई थी। इसके बाद एक 13 सदस्यीय पैनल के गठन के बाद यह निर्णय लिया गया की कक्षा दसवीं ग्यारहवीं और कक्षा बारहवीं के यूनिट टेस्ट के नतीजों के आधार पर बारहवीं का रिजल्ट बनाया जाएगा। इसके लिए दसवीं और ग्यारहवीं के रिजल्ट का वेटेज 30-30% और बारहवीं के यूनिट टेस्ट का 40% होगा।