पुरी में कल भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा निकाली जाएगी। सुप्रीम कोर्ट ने सशर्त रथयात्रा की इजाजत दी है। कोर्ट ने 18 जून के अपने फैसले जिसमें कहा गया था कि इस साल कोरोना संकट को देखते हुए रथ यात्रा का आयोजन नहीं किया जाएगा को पलट दिया है। मंदिर प्रशासन पहले ही आयोजन की पूरी तैयारी कर चुका है। और राज्य के सीएम श्री नवीन पटनायक इसीी बाबत शाम 5:00 बजे मीटिंग करके तैयारियों काा जायजा लेंगे।