रायपुर 27 जुलाई 2020। छत्तीसगढ़ में 6 अगस्त तक के लिए लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है। राज्य सरकार ने इस बाबत कलेक्टरों को निर्देश जारी कर दिया गया है। आपको बता दें कि अभी मौजूदा वक्त 28-29 जुलाई तक लॉकडाउन रखा गया था, लेकिन अब उसे बढ़ाकर 6 अगस्त तक कर दिया गया है। करीब 4 घंटे तक चली बैठक के बाद राज्य सरकार ने इस बाबत फैसला लिया है।
अगले हफ्ते दो बड़े त्यौहारों को देखते हुए ये कयास लगाए जा रहे थे कि शायद इसमें कोई छुट दी जाए। लेकिन फैसला इसके उलट लिया गया।
प्रदेश में बढ़े कोरोना के मामले के मद्देनजर राज्य सरकार ने ये फैसला लिया है। बैठक के बाद मंत्री रविंद्र चौबे ने मीडिया से बातचीत में इस बात की जानकारी दी है। जिन जिलों में संक्रमण का प्रभाव होगा, वहां कलेक्टर स्थिति के मुताबिक 6 अगस्त लॉकडाउन को बढ़ाने का निर्णय लेंगे।