0O छत्तीसगढ़ के कोरबा में रविवार की रात टैक्सी स्टैंड , टी पी नगर चौक के पास बेलगाम रफ्तार से थार वाहन चला कर अनेक वाहन,ठेले को ठोकर मारने और वहां मौजूद लोगों का जीवन खतरे में डालने वाले आरोपी राकेश सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं।सोमवार की पूर्वाह्न आरोपी को वाहन सहित घटनास्थल ला पुलिस ने जांच की और उसका पैदल जुलूस निकाला।
TTN Desk
याद रहे रविवार की रात टीपी नगर टैक्सी स्टैंड के पास एक तेज रफ्तार “थार” जीप के चालक ने अंधाधुंध वाहन चलाते हुए कई वाहन, गन्ना रस के ठेले को जम कर ठोकर मार क्षतिग्रस्त कर दिया था।यह तो अच्छा हुआ कि घटना में किसी को कोई गंभीर चोट नहीं आई।इसके बाद अंधाधुंध रफ्तार से वाहन चलाते हुए चालक प्रेस कॉम्प्लेक्स,प्नया बस स्टैंड की और से फरार हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस मामले ने जांच शुरू की।तब पता चला कि थार को कुसमुंडा निवासी कोयला कारोबारी राकेश सिंह चला रहा था।वह रात को अपने कैंप ऑफिस कुसमुंडा भी गया वहां पुलिस के पहुंचने से पहले ही वह भाग गया।हालांकि सोमवार तड़के उसे पुलिस ने धर दबोचा।पुलिस उसे थार सहित टी पी नगर मौके पर पहुंची और वहां उसका पैदल जुलूस निकाला।उस पर गैर इरादतन हत्या की कोशिश सहित अन्य धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है।उस पर 40 हजार का जुर्माना करने की जानकारी भी दी गई है।
