OO महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता और एमएलसी भाई जगताप ने चुनाव आयोग की तुलना कुत्ते से की है। इस पर सियासी बवाल खड़ा हो गया है। बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने जगताप के बयान पर आपत्ति जताते हुए मुंबई पुलिस से कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।
TTN Desk
महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता और विधान परिषद में उपनेता भाई जगताप ने शुक्रवार को चुनाव आयोग (ECI) को लेकर विवादित बयान देकर राजनीतिक हलचल मचा दी है। जगताप ने चुनाव आयोग की तुलना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुत्ते से की। इतना ही नहीं, उनसे जब इस मामले पर दोबारा पूछा गया तो वह अपने बयान पर कायम रहे और माफी मानने से साफ इनकार कर दिया। आपको बता दें कि कांग्रेस ने महाराष्ट्र में राज्य चुनाव आयोग के सीईओ को ज्ञापन सौंपते हुए हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में गड़बड़ियों का आरोप लगाया।
एक न्यूज एजेंसी से बातचीत में जगताप ने कहा, “मैं माफी नहीं मांगूंगा। अगर चुनाव आयोग प्रधानमंत्री और अन्य मंत्रियों के दबाव में काम कर रहा है, तो मैंने जो कहा वह सही है।” उन्होंने चुनाव आयोग को निष्पक्षता के लिए पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त टीएन शेषन जैसा बनने की सलाह दी।
O ईवीएम पर उठाए सवाल
जगताप ने ईवीएम की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े करते हुए सुप्रीम कोर्ट में दाखिल याचिकाओं का हवाला दिया। उन्होंने कहा कि वीवीपैट स्लिप्स की जांच की जानी चाहिए। उन्होंने कहा, “सुप्रीम कोर्ट ने 5% वीवीपैट स्लिप्स गिनने की सिफारिश की थी, लेकिन वह भी नहीं हुआ। यदि इस प्रणाली में कोई खामी है। तो इसकी जांच की जानी चाहिए और इसे बदल देना चाहिए। बैलट पेपर से छेड़छाड़ की संभावना खत्म हो जाती है।
O बीजेपी नेता सोमैया ने पुलिस में की शिकायत
बीजेपी नेता ,पूर्व सांसद किरीट सोमैया ने पुलिस को दी शिकायत
सोमैया ने मांग की है कि कांग्रेस एमएलसी भाई जगताप ने चुनाव आयोग के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की है। संवैधानिक संस्था को भाजपा का ‘कुत्ता’ कहा। सोमैया की मांग है कि इस घटना का असर आगामी बृहन्मुंबई नगर निगम चुनावों (BMC Elections) पर पड़ सकता है। सोमैया ने इस संबंध में चुनाव आयोग को भी एक पत्र लिखा है। सोमैया ने इस बात पर जोर दिया कि इस तरह की टिप्पणियां कांग्रेस की बढ़ती हताशा और चुनावी निकाय को बदनाम करने के उनके प्रयासों को दर्शाती हैं। बीजेपी के नेता किरीट सोमैया ने कहा है कि इस प्रकार का बयान बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। 288 सीटों पर राज्य विधानसभा के चुनावों में कांग्रेस को सिर्फ 16 सीटों पर जीत मिली है।
O माफी न मांगे तो हो कानूनी कार्यवाई : केंद्रीय मंत्री
केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि भाई जगताप को अपने इस बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए और अगर वह माफी नहीं मांगते हैं तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस तरह की बयानबाजी करना बिल्कुल भी ठीक नहीं है।
O इससे तो कुत्ते जैसे वफादार पशु का अपमान हो रहा है : राठौड़
कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने भाई जगताप के आपत्तिजनक बोलों के बाद कहा है कि कुत्ता भी वफादार होता, भाई जगताप के ऐसा कहने से कुत्ते की बेइज्जती हो रही है. राजेश राठौड़ ने कहा, भाई जगताप के इस आरोप से कुत्ते की बेइज्जती हो जाएगी. उनको शब्दों के चयन में धोखा हो गया होगा. कुत्ता भी कुछ समझ कर काम करता है, हमें लगता है कि उनके इस बयान से कुत्ते जैसे वफादार पशु का अपमान हो रहा है.