बेंगलुरु : लग्जरी कार पर कंटेनर पलटा,सीईओ सहित एक परिवार के 6 लोगों की मौत

OO कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के बाहरी इलाके में भीषण हादसा हुआ. नेशनल हाईवे-48 पर एक लग्जरी वोल्वो कार पर ऊपर से एक भारी-भरकम कंटेनर आकर गिरा. हादसे में कार सवार CEO के परिवार के 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. अब इस हादसे का CCTV फुटेज सामने आया है. 49 सेकेंड के वीडियो फुटेज में साफ नजर आ रहा है कि एक ट्रक की कहीं जोरदार टक्कर होती है और फिर इसके बाद वह एक कार पर पलट जाता है. डिप्टी एसपी रैंक के अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं.

TTN Desk

बेंगलुरु में ये सड़क हादसा शनिवार ( 21 दिसंबर) को हुआ. Eicher ट्रक काफी भारी एल्युमिनियम पिलर्स को लादकर रास्ते पर जा रहा था. तभी इस ट्रक के सामने अचानक ही एक कार ने ब्रेक लगा दिए. उस गाड़ी को टक्कर न लग जाए, इसलिए उस कार को बचाने के लिए ट्रक ड्राइवर ने स्टीयरिंग व्हील घुमा दिया.

O मृतकों में ये शामिल

पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान चंद्रायगप्पा गौल (48), गौराबाई (42), विजयलक्ष्मी (36), जॉन (16), दीक्षा (12) और आर्या (6) के रूप में हुई है. दुर्घटना के समय परिवार विजयपुरा जा रहा था.

रिपोर्ट के मुताबिक, CEO का परिवार लग्जरी कार से विजयपुरा जा रहा था. इसी दौरान नेलमंगला के पास हादसा हुआ. मरने वालों में 3 बच्चे भी शामिल हैं. ट्रक ड्राइवर ने मीडिया से बातचीत में बताया कि किसी बड़ी गाड़ी को अचानक से ब्रेक लगाकर रोकना काफी मुश्किल होता है, इसलिए उसने ट्रक का स्टीयरिंग सीधे हाथ की तरफ घुमा दिया.

ड्राइवर के स्टीयरिंग व्हील घुमाने के साथ ही ट्रक डिवाइडर में जाकर टकराया. सामने से आ रही वोल्वो कार के ऊपर जा गिरा. इस हादसे में वोल्वो की कार पूरी तरह चरनाचूर हो गई.इसके बाद ये ट्रक टेम्पो से भी टकराया, लेकिन तब तक ट्रक की स्पीड कम हो गई थी, जिससे टेम्पो को ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचा. हादसे में एक पूरा परिवार मौत के मुंह में चला. हादसे के बाद क्रेन की मदद से वोल्वो को बीच रास्ते से उठाकर रास्ते को साफ किया गया.