बीजेपी : नए अध्यक्ष की घोषणा अक्षय तृतीया से पहले,भागवत मोदी की मुलाकात के बाद प्रक्रिया तेज

OO भारतीय जनता पार्टी में नए अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया तेज हो गई है. अक्षय तृतीया याने कि 30 मार्च से पहले नया राष्ट्रीय अध्यक्ष मिल जाएगा. माना जा रहा है कि पिछले सप्ताह नागपुर में पीएम नरेंद्र मोदी और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत की मुलाकात के बाद अब नए अध्यक्ष का चुनाव आगे और नहीं टाला जाएगा।जे पी नड्डा 2019 में कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्त हुए थे,उसके बाद वे अध्यक्ष बने।अभी वे केंद्र में मंत्री भी है।

TTN Desk

पीएम मोदी ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के साथ 30 मार्च को मुलाकात की थी, जिसमें नए अध्यक्ष के नाम पर चर्चा हुई.

सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी ने संघ प्रमुख मोहन भागवत के साथ बातचीत के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से भी परामर्श किया. इन नेताओं में वर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और संगठन महामंत्री बीएल संतोष शामिल हैं. इस बैठक में राज्यों के संगठनात्मक चुनावों की प्रगति पर चर्चा की गई.

प्रधानमंत्री ने स्पष्ट रूप से कहा कि इस महीने के भीतर भाजपा के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष की चुनाव प्रक्रिया को पूरा किया जाए. वर्तमान में 13 राज्यों में प्रदेश अध्यक्षों का चुनाव हो चुका है, जबकि राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के लिए 19 राज्यों में चुनाव जरूरी हैं.

Oअगले हफ्ते तक होंगे महत्वपूर्ण फैसले

सूत्रों के मुताबिक, अगले हफ्ते तक उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल जैसे महत्वपूर्ण राज्यों के प्रदेश अध्यक्षों के नामों की घोषणा की जाएगी. इन राज्यों के चुनाव पूरे होने के बाद ही राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव किया जा सकेगा. यानी जब 50 प्रतिशत राज्यों के चुनाव पूरे हो जाएंगे, तब पार्टी नए अध्यक्ष का चुनाव करेगी.

O नए अध्यक्ष के सामने 12 अहम चुनाव

नए अध्यक्ष के सामने 12 महत्वपूर्ण चुनाव होंगे, जिनमें राज्य चुनाव और लोकसभा चुनाव शामिल हैं. इन चुनावों में पार्टी को अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए रणनीतिक निर्णय लेने होंगे.