निगम कमिश्नर एस जयवर्धन कोरबा के ऐसे दूसरे आईएएस जो corona पॉज़िटिव मिले हैं। 4 दिन पहले जिला पंचायत सीईओ आईएएस कुंदन कुमार मिले थे संक्रमित। जिसके बाद जिले के नगर निगम ऑफिस साकेत को सील कर बन्द कर दिया गया था। अब तक कोरबा में 496 संक्रमित मिले जिसमें से 413 मरीज ठीक हो चुके हैं।
आज मिले संक्रमितों में कोरबा, कटघोरा, दीपका, गेवरा, कुसमुंडा, भिलाई बाज़ार के केस शामिल हैं।
जिले में बढ़ते कोरोना केसेस को देखते हुए ये कयास लगाए जा रहे हैं की 15 अगस्त के बाद एक बार फिर जिले में एक लॉक डॉउन लगाया जाए। ऐसे लॉक डाउन की घोषणा रायगढ़ जिले में वहां के कलेक्टर ने कर दी है।