छत्तीसगढ़/कोरबा :- भाजपा नेता, नगर निगम कोरबा नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल ने 7 सूत्रीय मांगो को लेकर मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवम पूर्णकालिक निदेशक बालको को ज्ञापन दिया है, हितानंद ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय वाणिज्य एवम उद्योग मंत्री पीयूष गोयल, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष बिलासपुर सांसद अरुण साव, कलेक्टर संजीव झा, पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह सहित थाना प्रभारी बालको को ज्ञापन दिया है |
नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल ने कहा कि बालको प्रबंधन द्वारा किए जा रहे है राखड़ परिवहन के कारण आमजनों का जीवन दयनीय हो चुकी है, बालको प्रबंधन लगातार पर्यावरण नियमों का उलघन कर रहा है, क्षेत्र की जनता बालको प्रबंधन की इस नीति से परेशान है।
बजरंग चौक से रिसदी चौक तक रोड किनारे खड़ी रहीं है गाड़िया
बजरंग चौक परसभाटा से रिसदा चौक तक जाम लगा रहता है,राखड-कोयला परिवहन की गाड़ियां सड़क किनारे कही पर भी खड़ा कर दिया जाता है जिसके कारण आम जनता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है |
बालको खुली गाड़ियों में करता है राखड परिवहन
खुली गाड़ियों में राखड परिवहन होने के कारण लगातार राखड़ उड़ता है जिसके कारण आम जनता बहुत ज्यादा परेशान है, सड़क पर राखड़ गिर जाता है। जिसके कारण बाइक चालक अक्सर फिसल कर गिर जाते है। नियमानुसार राखड परिवहन कैप्सूल्स वाहनों में करवाया जाए, साथ ही सड़क की सफाई और लगातार पानी का छिड़काव कराया जायें |
सड़कों की हालत जर्जर
बस स्टैंड जोन कार्यालय के पास से भद्रापारा से रिसदा मुख्य मार्ग पूरी तरह जर्जर हो चुका है, पूर्व में आपके द्वारा बारिश के बाद नई सड़क बनाने का आश्वासन दिया था किंतु आज दिनांक तक सड़क की स्थिति जस की तस बनी हुई है, अतिशीघ्र नई सड़क बनवाने का काम प्रारंभ किया जाएं |
NH पर बालको का कब्जा
बालको कोरबा पुरानी सड़क जो की एडीएम बिल्डिंग के सामने से होते हुए परसभाटा तक आती थी उसे बालको द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है जिसे अविलंभ आवागमन के लिए खोला जाएं |
बालको के द्वारा लगातर पेड़ों की अवैध कटाई
बालको के द्वारा विस्तार योजना का मुख्य द्वार कोरबा मार्ग पर बनाया गया है उक्त स्थान पर दोनो तरफ वृक्षों की अवैध कटाई करके कई बिचिंग प्लांट बनाया गया है, वहां पर गाड़ियों एवम मशीनों के अव्यवस्थित संचालन एवम पार्किंग के कारण लगातार यातायात बाधित होता है जिसके कारण जनता को परेशानी का सामना करना पड़ता है, अतिशीघ्र उसे सुगम किया जाएं, साथ ही बालको कोरबा मुख्य मार्ग पर चेक पोस्ट के पास बालको की रेलवे लाइन है, जिसमे परिवहन हेतु ट्रेन का परिचालन होता है जिसके कारण फाटक बंद होने से आवागमन बाधित होता है, साथ ही आपातकालीन स्थिति में लोगो को चिकित्सालय, विद्यालय या अन्य कारणो से जाने में विलंब होने के कारण उनके कार्य नहीं हो पाते जिसके कारण जनता में रोष व्याप्त है, जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उक्त रेलवे क्रासिंग पर ओवर ब्रिज बनाने की आवश्यकता है |
नेता प्रतिपक्ष हितानंद ने कहा कि स्थानीय बेरोजागारो को तत्काल रोजगार दिया जाए। बालको प्रबंधन के द्वारा लगातार स्थानीय बेरोजगार की भर्ती नहीं कि जा रही है। जिसके कारण शिक्षत स्थानीय बेरोजगार रोजी रोटी कमाने के लिए मजबूर है।
बालको प्रबंधन जनता की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए तत्काल आप इन समस्याओं का निराकरण करने की करें, नहीं तो 15 दिवस के अंदर मांग पूरी नहीं होने पर हम उग्र आन्दोलन, चक्काजाम, आमरण अनशन के लिए बाध्य होंगे जिसकी संपूर्ण जवाबदेही बालको प्रबंधन की होगी |