रायपुर।बहुचर्चित महादेव सट्टा एप की जांच अब सीबीआई करेगी।यह मामला कांग्रेस की प्रदेश सरकार रहते हुए पक्ष विपक्ष के बीच एक बड़ा मुद्दा रहा है।छत्तीसगढ़ में बीजेपी के सत्ता में आने के बाद पुलिस के अलावा एसीबी को भी इसकी जांच का अधिकार दिया गया।केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह राज्य में अपनी चुनावी सभाओं के दौरान इसे ले कर तब के सीएम भूपेश बघेल और कांग्रेस पर हमलावर रहे।अभी कल ही राज्य का तीन दिन का दौरा पूरा करने के बाद गृहमंत्री शाह रविवार को दिल्ली लौटे और उसके बाद राज्य सरकार ने महादेव सट्टा एप की जांच सीबीआई को सौंप दी।अब इसके तहत राज्य के विभिन्न थानों में दर्ज 70 केसों को अब सीबीआई द्वारा जांचा जाएगा।इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी गई है।
ये कहा सीजी के गृह मंत्री ने
गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि इस मामले में अब कठोरता से कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि विदेशों में स्थित आरोपियों को लाने की कोशिशें की जा रही हैं, जिससे कि मामले की तह तक पहुंचा जा सके और दोषियों को सजा दिलाई जा सके।