बड़ी खबर : भारत और यूके के बीच हुआ मुक्त व्यापार समझौता,मोदी ने बताया ऐतिहासिक

TTN Desk

भारत और ब्रिटेन मंगलवार को मुक्त व्यापार समझौते (एफ़टीए) पर सहमत हो गए हैं.

इसके बाद दोनों देशों ने एक व्यापक व्यापार समझौते की घोषणा की है, जो अधिकांश वस्तुओं और सेवाओं पर से टैरिफ़ हटाने का प्रावधान करता है.

यह क़दम भारत और अमेरिका सहित अन्य देशों के बीच इसी तरह के समझौतों के लिए आगे का रास्ता खोल सकता है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर इस समझौते को ऐतिहासिक उपलब्धि बताया है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इससे दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी और मजबूत होगी.

उन्होंने लिखा, “अपने दोस्त प्रधानमंत्री किएर स्टार्मर से बात करके खुशी हुई. भारत और ब्रिटेन ने एक ऐतिहासिक क़दम के तहत एक मज़बूत और फायदेमंद फ़्री ट्रेड समझौता और डबल कंट्रीब्यूशन समझौते को पूरा कर लिया है.”

“यह ऐतिहासिक समझौता हमारे राजनीतिक रिश्तों को और भी मज़बूत करेगा और दोनों देश व्यापार, निवेश, विकास, रोज़गार और इनोवेशन को बढ़ावा देंगे. मैं प्रधानमंत्री स्टार्मर का जल्द भारत में स्वागत करने के लिए उत्साहित हूं.”