TTN Desk
गया में बिहार की पूर्व MLC मनोरमा देवी के घर में एनआइए की रेड हुई है. नक्सली गतिविधियों से तार जुड़ने के मामले में ये कार्रवाई की गयी है. जानिए पूरा मामला…
गया में पूर्व विधान पार्षद मनोरमा देवी के घर पर एनआइए की टीम ने छापेमारी की है. गुरुवार अहले सुबह करीब 4:30 बजे एनआइए की टीम ने पूर्व एमएलसी के घर पर दबिश डाली. सुरक्षाबलों ने उनके घर को घेर लिया और एनआइए की टीम ने अंदर प्रवेश किया. सुबह से ही छापेमारी जारी है. नक्सली गतिविधियों से तार जुड़े होने का सुराग मिलने की बात सामने आ रही है. जिला पुलिस की सहायता से ये छापेमारी एनआइए ने की है.
सुबह एनआइए की टीम पूर्व विधान परिषद सदस्य मनोरमा देवी(Manorama Devi) के रामपुर थाना अंतर्गत एपी कॉलोनी स्थित घर पर पहुंची. बड़ी संख्या में सुरक्षाबलों के साथ एनआइए की टीम यहां पहुंची थी. सुरक्षाबलों ने चारो तरफ से मनोरमा देवी के आवास को घेर लिया. मुख्य गेट पर भी जवान तैनात हुए और किसी को अंदर-बाहर होने की अनुमति नहीं दी गयी. एनआइए की टीम मनोरमा देवी के घर के अंदर गयी जहां छापेमारी जारी है.
कौन हैं मनोरमा देवी?
एनआइए ने गया पुलिस की मदद से यह छापेमारी की है. गया के एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि एनआइए की टीम ने उनसे सहयोग मांगा था. जिसके बाद ये छापेमारी की गयी है. बता दें कि मनोरमा देवी बिहार विधान परिषद की सदस्य रह चुकी हैं. जदयू ने उन्हें एमएलसी बनाया था. मनोरमा देवी के पति दिवंगत बिंदेश्वरी प्रसाद उर्फ बिंदी यादव भी राजनीति में सक्रिय रहे थे. वो जिला परिषद सदस्य रहे और बाद में जिला परिषद अध्यक्ष भी बने. मनोरमा देवी ने विधानसभा चुनाव भी लड़ा था. विधान परिषद सदस्य रहते हुए जदयू की ओर से उन्हें टिकट मिला था और अतरी विधानसभा से वो जेडीयू की उम्मीदवार बनी थीं. हालांकि इस चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.
गया और भभुआ में अन्य ठिकानों पर भी जांच
एनआइए ने गुरुवार को गया में कई जगहों पर छापेमारी की है. जिले के झारखंड-बिहार बॉर्डर से जुड़े नक्सल प्रभावित बांकेबाजार में सिमरन बस के मालिक द्वारिका यादव के घर और ऑफिस पर भी एनआइए की टीम ने छापेमारी की है. वहीं भभुआ में भी एनआइए ने दबिश डाली है. यहां न्यू रुचिका प्रिंटर्स प्रेस में एनआइए की टीम पहुंची और छापेमारी की है.