TTN Desk
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने अमेरिकी सेना को इसराइल की मदद करने का आदेश दिया है.
बाइडन ने सेना से कहा है कि वो ईरानी हमलों से इसराइल की रक्षा करे और इसराइल की ओर दाग़ी गई मिसाइलों को मार गिराए.
व्हाइट हाउस की ओर से जानकारी दी गई है कि राष्ट्रपति जो बाइडन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ईरान के हमलों पर नज़र बनाए हुए हैं.
इसराइल जवाबी हमले की तैयारी में
इस बीच इसराइली सेना के प्रवक्ता डेनियल हगारी ने कहा है कि इसराइल जवाबी कार्रवाई के लिए तैयार है, बस अभी हालात की समीक्षा की जा रही है.
एक अमेरिकी अधिकारी ने कहा है कि अमेरिका ने कुछ ईरानी मिसाइलों को बीच में ही मार गिराया है.
हानिया और नसरल्लाह की मौत के जवाब में हमला:ईरान
ईरान के सरकारी टीवी पर ईरान के इस्लामिक रेवॉल्यूशनरी गार्ड कोर की ओर से बयान जारी किया है, जिसमें इसराइल पर हमले करने की पुष्टि की गई है. इसमें कहा गया है कि इसराइल की ओर दर्जनों मिसाइलें दाग़ी गई हैं.
साथ ही धमकी दी गई है कि इसराइल ने जवाबी हमला किया तो और मिसाइलें दाग़ी जाएंगी. काफ़ी ताक़तवर माने जाने वाले ईरानी रेवॉल्यूशनरी गार्ड्स ने कहा है कि ये हमले हमास के नेता इस्माइल हनिया, हिज़्बुल्लाह के नेता हसन नसरल्लाह की मौत के साथ-साथ लेबनान के लोगों और फ़लस्तीनियों की मौत के जवाब में किए गए हैं.