OO महाराष्ट्र के पुणे में रविवार की आधी रात एक भयानक सड़क हादसा हुआ है, जिसमें दो बच्चों समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
TTN Desk
सड़क हादसे के बारे में बताया जा रहा है कि पुणे में फुटपाथ पर सो रहे नौ लोगों को नशे में धुत एक ड्राइवर अपने ट्रक से कुचल दिया, जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इस दुर्घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। नौ लोगों में से तीन की तो मौत हो गई है, छह लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें ससून जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनका इलाज चल रहा है।
O आधी रात के बाद हुआ हादसा
कहा जा रहा है कि ये हादसा रविवार की रात करीब 12.30 बजे वाघोली के केसनंद फाटा इलाके में हुई जहां एक ट्रक चालक ने फुटपाथ पर सो रहे लोगों को कुचल दिया था। हादसे के मृतकों की पहचान वैभवी पवार (1), वैभव पवार (2) और विशाल पवार (22) के रूप में हुई है।
O अमरावती से रविवार को ही आए थे मजदूरी के लिए
घायलों को ससून अस्पताल में भर्ती कराया गया. स्थानीय लोगों के अनुसार करीब एक दर्जन श्रमिक क्षेत्र के विभिन्न निर्माण स्थलों पर मजदूरी करने के लिए रविवार को अमरावती से यहां पहुंचे थे. पीड़ितों की मदद के लिए वहां पहुंचे स्थानीय लोगों ने बताया कि स्थानीय पुलिस और अधिकारियों ने दुर्घटना के वास्तविक कारणों की जांच शुरू कर दी है, क्योंकि प्रारंभिक रिपोर्टों से पता चलता है कि चालक नशे की हालत में था.