फोगाट पर फैसला टला,क्या बयान दिया सीएएस ने..

भारतीय पहलवान विनेश फोगाट को सिल्वर मैडल मिलेगा या नहीं इसके निर्णय का यह इंतज़ार बढ़ गया है, क्योंकि CAS ने फैसले की तारीख बढ़ा दी है. खेलों की मध्यस्थता करने वाले न्यायालय, CAS ने प्रेस रिलीज जारी किया है, जिसमें बताया गया है कि अब फैसला 11 अगस्त को सुनाया जाएगा.

जारी की गई स्टेटमेंट में बताया गया कि अब विनेश फोगाट के डिसक्वालीफिकेशन मामले पर फैसला 11 अगस्त की शाम को आएगा, लेकिन फैसले से जुड़ी विस्तृत जानकारी 13 अगस्त को जारी की जाने की खबर है.

बता दें कि यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (UWW) ने 50 किलोग्राम कैटेगरी महिला कुश्ती के फाइनल मैच से पूर्व विनेश फोगाट को डिसक्वालीफाई कर दिया था क्योंकि उनका वजन तय मानक से 100 ग्राम अधिक पाया गया था. विनेश फोगाट और UWW, दोनों पक्षों को वकील चुनने का अवसर दिया गया था.

विनेश ने 7 अगस्त को अपने डिसक्वालीफिकेशन के खिलाफ अपील दायर की थी और वे बीते शुक्रवार चली सुनवाई में खुद मौजूद रहीं. भारतीय पहलवान की ओर से सीनियर एडवोकेट हरीश साल्वे व सिंघानिया ने दलील पेश की थीं, जिसके बाद UWW ने भी अपना पक्ष रखा और बताया गया कि सुनवाई करीब एक घंटे तक चली.

यह फैसला भारतीय समयानुसार 10 अगस्त की रात 9:30 बजे सुनाया जाना था, लेकिन फिलहाल विनेश फोगाट और भारतीय फैंस का इंतज़ार कुछ घंटों के लिए बढ़ गया है. पहले CAS एक अंतरिम फैसला जारी करेगा और उसके बाद औपचारिक तौर पर फैसले का स्टेटमेंट जारी करेगा.