फार्मा कम्पनी के रिएक्टर में ब्लास्ट,18 की मौत,अनेक घायल

TTN Desk

आंध प्रदेश में बड़ा हादसा हुआ है यहां अनकापल्ली जिले में स्थित एक फार्मा कंपनी के प्लांट में एक विस्फोट से कई लोगों की जानें चलीं गई हैं. ये प्लांट अचुतापुरम एसईजेड में स्थित है. मिली जानकारी के मुताबिक फार्मा कंपनी Escientia में आग लगने के बाद धमाका हुआ जिसमें अब तक 18 लोगों के मौत होने की खबर है वहीं 40 से ज्यादा लोग घायल हैं जिनका इलाज चल रहा है. आग और धमाके के कारणों की जांच जारी है. वहीं गंभीर रूप से घायल कर्मचारियों को हैदराबाद और विशाखापत्तम के अस्पतालों में आगे के इलाज के लिए भेजने के निर्देश दिए गए हैं.

फायर ब्रिगेड के 11 टैंकरों ने बुझाई आग

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम पहले तो एक-दो फायर टैंकर लेकर पहुंची, लेकिन देखा कि स्थिति भयावह है तो 9 और फायर टैंकर मंगाने पड़े. कुल 11 टैंकरों की मदद से फायर ब्रिगेड की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाना शुरू किया. चूंकि कंपनी की जिस फार्मा यूनिट में आग लगी थी, वह पांच से छह मंजिल की थी. ऐसे में ऊंचाई पर आग बुझाने में फायर ब्रिगेड की टीम को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. फायर ब्रिगेड की टीम एक-एक मंजिल पर आग बुझाते हुए आगे बढ़ी और कर्मचारियों को निकालना शुरू किया.

रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए बुलानी पड़ी NDRF

हादसे की जानकारी मिलते ही अनकापल्ली जिले के SP और कलेक्टर भी मौके पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन की पल-पल की अपडेट ली. इसी बीच कलेक्टर ने रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए NDRF को भी मदद के लिए बुलाया. जब NDRF मौके पर पहुंची तो फंसे हुए कर्मचारियों को निकालने में और तेजी आई. रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा होने तक इस भयावह हादसे में 18 कर्मचारियों की जान जा चुकी थी, जबकि 40 से ज्यादा गंभीर रूप से झुलस गए थे.

CM चंद्रबाबू नायडू ने हादसे पर दुख जताया

घायलों को एंबुलेंस की मदद से आसपास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया. इनमें से कई की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है. वहीं कई कर्मचारियों को सकुशल NDRF की टीम ने बाहर निकाला. आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने हादसे पर दुख जताया. उन्होंने आश्वासन दिया कि उनकी सरकार हादसे में जान गंवाने वाले परिवारों के साथ खड़ी है. अनकापल्ली जिले के कलेक्टर ने कहा कि फार्मा कंपनी के यूनिट में फंसे 13 लोगों को बचा लिया गया है. कई कर्मचारी हादसे के बाद किसी तरह अपनी जान बचाकर खुद बाहर निकल आए थे. अभी तक 18 कर्मचारियों की मौत की सूचना है. घायलों की संख्या बढ़ी है.