OO हैदराबाद थिएटर भगदड़ मामले में नया मोड़ आया है। भगदड़ में मरने वाली महिला रेवती (35) के पति भास्कर ने अभिनेता अल्लू अर्जुन का बचाव किया है। इसके साथ ही उन्होंने ‘पुष्पा’ के खिलाफ मामला वापस लेने की बात कही है।उन्होंने कहा है कि मेरा बेटा एक्टर का फैन है और हम उसके लिए फिल्म देखने गए ।जो कुछ हुआ उसमें अल्लू अर्जुन का दोष नहीं है।पुष्पा के मेकर्स ने उन्हें हॉस्पिटल पहुंच कर 50 लाख की मदद का चेक सौंपा है।
TTN Desk
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक भास्कर ने कहा कि मैं इस मामले में दर्ज पुलिस केस वापस लेने के लिए तैयार हूं। बेटे के इलाज के लिए अभिनेता से पूरा सहयोग मिला है। घटना के अगले दिन से ही अल्लू हमारा सपोर्ट कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि घटना के लिए हम किसी को दोष नहीं देना चाहते। ये हादसा हमारा बैड लक है। हमें एक्टर की गिरफ्तारी के लिए दोषी ठहराया गया, लेकिन हमारे पास लड़ने की ताकत नहीं है।
भास्कर ने कहा कि मेरा 8 साल का बेटा श्री तेज एक्टर का फैन है इसलिए वो स्क्रीनिंग में गया था। वो पिछले 20 दिन से कोमा में है। कभी-कभी आंखें खोलता है, वो किसी को पहचान नहीं रहा। हमें नहीं पता उसके इलाज में कितना समय लगेगा।
O मंत्री ने कहा अल्लू मृतक के परिवार को 20 करोड़ रुपए दे
इधर पुष्पा-2 के मेकर्स माइथ्री मूवी के नवीन यरनेनी ने भास्कर से मुलाकात की और उन्हें 50 लाख रुपए चेक सौंपा। वहीं तेलंगाना के सिनेमैटोग्राफी मंत्री कोमाटीरेड्डी वेंकट रेड्डी ने मांग की है कि एक्टर अल्लू अर्जुन भगदड़ में जान गंवाने वाली महिला के परिवार को 20 करोड़ रुपए दें।