पाकिस्तान में बवाल : इमरान खान को छुड़वाने का आंदोलन हुआ हिंसक,6 मौतें,देखते ही गोली मारने का आदेश फिर भी लग रहे नारे “खान तेरे ज़ाँ निसार,बेशुमार बेशुमार”

OO इमरान खान को छुड़वाने के लिए सड़क पर उतरे उनके समर्थक प्रदर्शनकारी इस्लामाबाद के रेड जोन में स्थित डी-चौक तक पहुंच गए. जहां पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हो गई. इसमें 6 लोगों की मौत हो गई. जिनमें 4 पाकिस्तानी रेंजर्स बताए जा रहे हैं. पुलिस ने 4,000 से अधिक प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया है.

OO प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इसे PTI कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया हमला बताया है. उन्होंने कहा कि 4 सुरक्षकर्मियों की मौत हो गई है. वहीं पीटीआई ने आरोप लगाया कि रेंजर्स ने गोलियां चलाईं. जिसमें 2 प्रदर्शनकारियों की मौत हो गई, 4 अन्य घायल हो गए. इस्लामाबाद में इंटरनेट सेवाएं बंद हैं. उपद्रवियों से निपटने के लिए अनुच्छेद 245 के तहत सेना तैनात की गई है. सड़क पर प्रदर्शनकारियों को देखते ही गोली मारने का आदेश दिया गया है.

TTN Desk

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान की रिहाई और बीते चुनावों को रद्द करने की मांग को लेकर पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ़ पार्टी के हज़ारों कार्यकर्ता मंगलवार को इस्लामाबाद पहुंच गए.उनके साथ इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी भी है।इमरान ने एक बयान जारी कर कहा है कि मैने आखरी गेंद तक खेलने कह दिया है।सरकार और मिल्ट्री पर कहा कि जो करना है वो कर ले,अब हम कदम वापस नहीं लेंगे।

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) ने मांगें मंज़ूर होने तक इस्लामाबाद के डी चौक में धरना देने का एलान किया है.

पीटीआई के समर्थकों का क़ाफ़िला इस्लामाबाद के रेड ज़ोन में स्थित डी चौक पहुंच गया है.उसे रोकने के लिए पाकिस्तानी रेंजर्स ने आंसू गैस के गोले दागे,लाठी चार्ज भी किया पर हजारों लोगों का काफिला नहीं रुका।

पीटीआई के पेशावर क्षेत्र के अध्यक्ष और ख़ैबर पख़्तूनख़्वाह के मुख्यमंत्री के क़ाफ़िले के साथ मौजूद अरबाब नसीम ने बताया कि “कुछ देर पहले बुशरा बीबी और अली अमीन गंडापुर ने मांगें मंज़ूर होने तक डी चौक पर धरना देने की घोषणा की है.” इधर स्थानीय और अंतरराष्ट्रीय मीडिया के पत्रकारों का कहना है कि आंदोलनकारियों ने न सिर्फ उनके साथ धक्का-मुक्की की बल्कि उनके उपकरणों को भी नुकसान पहुंचाया.

जहां पर प्रदर्शनकारियों ने बाग मैदान में नारेबाज़ी की और “खान तेरे जा निसार, बेशुमार, बेशुमार” के नारे लगाए.

पीटीआई के कार्यकर्ता और समर्थक पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान को जेल से तत्काल रिहा करने और बीते चुनावों को रद्द करने की मांग को लेकर ख़ैबर पख़्तूनख़्वाह से इस्लामाबाद आए हैं.