कोरबा। जय श्री कृष्ण सेवा समिति कोरबा द्वारा पूज्य सिंधी पंचायत कोरबा व सहयोगी सामाजिक, धार्मिक संगठनों के सानिध्य में नगर में पहली बार आयोजित सरल सिन्धी में भाषा सात दिवसीय श्री मद् भागवत कथा जिसका आरंभ दिनांक 25 सितंबर 2024 दिन बुधवार को सिंधु भवन शहीद हेमू कालाणी नगर रानी रोड कोरबा में पूर्ण भक्ति भाव एवं हर्षोल्लास से हुआ था। इस कथा को सातवें दिन मंगलवार दिनांक 01 अक्टूबर को श्री कृष्ण रूक्मिणी- विवाह के जीवंत प्रसंग के साथ विश्राम दिया गया।
सरल सिन्धी भाषा में श्री भागवत कथा का रसास्वादन कराने श्री आनंदराम दरबार चकरभाटा से पधारे भागवत कथाकार श्रद्धेय संत श्री बलराम भैया जी (एकादशी वाले) ने अपनी ओजस्वी मधुर वाणी में उपस्थित धर्म प्रेमी जनों को श्री मद् भागवत कथा का रसपान लगातार सात दिनों तक कराया।
श्री मद् भागवत कथा के महात्म्य का वर्णन करते हुए उन्होंने आरंभ से विश्राम दिवस तक इस बात को विशेष रूप से रेखांकित किया कि यह कथा श्रवण करने या श्रवण कराने से इसका फल तुरंत प्राप्त होता है। और पुर्वजों की आत्मा को शांति व मुक्ति मिलती है।
कथा के विश्राम के पश्चात श्री कृष्ण सेवा समिति द्वारा पूज्य संतों एवं कथा में सहयोग करने वाले संगठनों का शाल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मान करते हुए व आभार व्यक्त किया।
अंत में प्रसाद के रूप में आम भंडारे की व्यवस्था भी समिति द्वारा रखी गई थी जिसमें बड़ी संख्या में उपस्थित भक्त जनों ने प्रसाद ग्रहण किया।