पत्नीहंता गिरफ्तार : पुलिस डॉग बाघा के सामने काम न आई आरोपी की होशियारी,खुल गया खून का राज

कोरबा ( पाली)30 नवम्बर के बाद नजर नहीं आई बहू की गुमशुदगी की सूचना सास ने पुलिस को दी। तलाश के दरम्यान पुलिस को पति पर संदेह तो था लेकिन वह अनजान बना रहा। अंततः उसकी चालाकी काम न आई। फोरेंसिक एक्सपर्ट की राय और पुलिस के खोजी डॉग बाघा के द्वारा घर से तालाब के किनारे तक दिए गए सुराग ने सन्देह को पुष्ट कर दिया। झाड़ियों में फेंका गया मृतका का अंडरवियर बाघा ने बरामद कराया तो कड़ी पूछताछ के बाद भीमसेनिया तालाब को खंगालकर शव बरामद कर लिया गया।

पुलिस के बताए अनुसार वारदात 30 नवंबर को अंजाम दिया गया। पाली थाना क्षेत्र के ग्राम धौराभांठा निवासी उमाशंकर ने ईश्वरी बाई 32 वर्ष से विवाह किया था। आदतन बदमाश प्रवृत्ति का उमाशंकर अपने परिवार से अलग पत्नी के साथ रह रहा था। परिजनों को उसकी बदमाशी पसंद ना थी। वह पत्नी से अक्सर मारपीट करता रहता था।
घटना दिनांक 30 नवम्बर को उमाशंकर ने चरित्र पर संदेह कर पत्नी से मारपीट किया था व डंडे से बेरहमीपूर्वक मारा था। इनके घर के सामने ही ईंट भट्ठा भी है, जहाँ कार्यरत गांव के लोगों ने विवाद को देखा-सुना था। उनमें से किसी ने उमाशंकर की माँ रामबाई को यह बात बता दिया था। इधर मारपीट से गम्भीर हालत में ईश्वरी की मौत हो गई। आरोपी ने रात में ही लाश को ठिकाने लगा दिया। इधर दूसरे दिन जब सास रामबाई को बहू काफी देर बाद भी नजर नहीं आई तो उसने पाली थाना में सम्पर्क कर गुम होने की सूचना दी।।

O सबूत मिटाने का प्रयास न छिपा पुलिस से

पतासाजी के क्रम में पुलिस जब आरोपी के घर पहुंची तो सबूत मिटाने का पूरा प्रयास हो चुका था, लेकिन खून के धब्बे नजर से बच नहीं सके। पति पर संदेह गहराया जिसकी पुष्टि जरूरी थी। फोरेंसिक एक्सपर्ट सहित खोजी डॉग बाघा की मदद ली गई।

O बाघा ने निभाई अहम भूमिका

प्रत्यक्षदर्शी ग्रामीणों ने देखा कि बाघा मृतका के घर से निकल कर पीछे से होते हुए दौड़ पड़ा। बाघा के पीछे-पीछे ग्रामीण भी दौड़ पड़े। एक डबरी नुमा तालाब के पास बाघा जा कर ठहर गया और मंडराते हुए झाड़ियों की तरफ गया जहां फेका हुआ महिला का अंडरवियर मिला। बाघा यहाँ आसपास मंडराता रहा। पुलिस ने उक्त अंडरवियर को जप्त किया। उसमें खून साफ करने के धब्बे भी थे। संदेह पुष्ट होने पर संदेही पति को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की गई। अंततः वह मिले सुरागों के आधार पर खुद को बचा न सका और टूट गया।

O आरोपी की स्वीकार किया जुर्म

आरोपी ने स्वीकार किया कि विवाद के दौरान गुस्से में आकर पत्नी को डंडे से जमकर पीटा, जिससे उसकी मौत हो गई। 30 नवम्बर की रात में ही साइकिल में लाश बांधकर घर के पीछे के रास्ते से निकलकर दूर नकटा तालाब को छोड़कर उसके आगे स्थित भीमसेनिया तालाब में शव को पत्थर से बांधकर फेंक आया। पुलिस ने एसडीआरएफ टीम की मदद से तालाब से शव बरामद किया। मामले में आरोपी पति ईश्वर को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त डण्डा,साइकिल आदि बरामद किया गया। वैधानिक कार्रवाई बाद आरोपी को जेल दाखिल कराया गया।