फोटो:महिला और बच्ची को ले परिजन पहुंचे हॉस्पिटल
कोरबा।दर्री थाना अंतर्गत अयोध्यापुरी बस्ती में एक चौंकाने वाली घटना सोमवार को सामने आई है, जहां एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और 15 दिन की मासूम बच्ची समेत पांच लोगों पर पेट्रोल डालकर जलाने की कोशिश की। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और आरोपी पति यशोदा नंद मौके से फरार हो गया।
एक साल पहले दोनों ने मंदिर में प्रेम विवाह किया था, लेकिन आपसी विवाद ने इस रिश्ते में खटास पैदा कर दी। घटना के दिन आरोपी अपनी पत्नी और नवजात शिशु को उनके घर लेने आया था। इस दौरान किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया, जिसके बाद पति ने गुस्से में आकर पेट्रोल डालकर सभी को जलाने का घातक प्रयास किया।
इस घटना में 15 दिन की मासूम बच्ची की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसे जिला मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी पति की तलाश की जा रही है।
इस क्रूर घटना के बाद इलाके में गहरा आक्रोश व्याप्त है। लोग इस कृत्य की कड़ी निंदा कर रहे हैं और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग कर रहे हैं।
पुलिस ढूंढ रही आरोपी को
घटना की जांच दर्री थाना पुलिस द्वारा की जा रही है। पुलिस टीम फरार आरोपी की खोज में जुटी है, और जल्द ही उसे गिरफ्तार करने की बात कही है