TTN Desk
छत्तीसगढ़ के जांजगीर-नैला में भव्य दुर्गा पंडाल मनाया जा रहा है. यहां निर्माण होने वाला दुर्गा पंडाल पूरे देश में अपनी अलग-अलग थीम को लेकर काफी प्रसिद्ध है. यहां माता को असली डायमंड और सोने के आभूषण भी पहनाए गए है. इस साल यहां बैंकाक का विश्व प्रसिद्ध वाट अरूण देव मंदिर (भोर का मंदिर) की प्रतिकृति के रूप में भव्य पंडाल बनाया गया है।अब तक रेलवे स्टेशन के ठीक सामने मनाया जाने वाला नैला का यह प्रसिद्ध दुर्गोत्सव इस बार अग्रसेन भवन के निकट के विशाल प्रांगण में आयोजित है ।जहां बने भव्य पंडाल की मनोरम लेजर लाइट सज्जा को देख लोग अभिभूत है।विशाल पंडाल में विराजित माता की प्रतिमा को देख तो लोग मंत्रमुग्ध हो जाते है।
रेलवे स्टेशन जांजगीर-नैला का स्थान परिवर्तन कर श्रीश्री दुर्गा पूजा उत्सव समिति द्वारा अग्रसेन भवन जांजगीर-नैला में दुर्गोत्सव मनाया जा रहा है. इसमें बुर्ज खलीफा दुबई फेम भव्य लाइटिंग व लेजर शो यहां का प्रमुख आकर्षण है. पण्डाल में 35 फीट ऊंची माता रानी की भव्य प्रतिमा स्थापित की गई है. जो 5 विशाल शेरों के स्वर्णिम रथ पर सवार है. 41 वर्षों की परंपरा को बनाये रखते हुये श्रीश्री दुर्गा उत्सव समिति द्वारा इस बार भी पूरे छत्तीसगढ़ का सबसे भव्य स्वरूप में दुर्गोत्सव आयोजित किया गया है. एक आंकलन के अनुसार शुरुआती दो तीन दिनों को छोड़ प्रतिदिन एक लाख से अधिक लोग यहां दर्शन को आयेंगे।