कोरबा।कुछ दिनों पहले चौपाटी में हुए एक बलवे की घटना के बाद चर्चा में आए निगरानी बदमाश सूरज हथठेल की शनिवार को सामने आई मौत की घटना ने पुलिस को सवालों के घेरे में ला दिया है। एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने दर्री थाने में तैनात एक एएसआई और दो कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया है।इधर मृतक के भाई राजा का सीधा आरोप है कि सूरज की पुलिस ने ही हत्या कर दी है।मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए ताकि सच सामने आ सके।
मृतक पर 14 मामले थे दर्ज : एसपी
एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने कहा है कि सूरज को शुक्रवार शनिवार की दरमियानी रात दर्री पुलिस ने पकड़ा था।उसे थाने लाया गया बाद में सुबह मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल पुलिस ले गई,जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।पिछले दिनों चौपाटी में हुई मारपीट और बलवे की घटना में धारा 307,147,148,149 ipc और आर्म्स एक्ट में दर्ज अपराध में मृतक भी आरोपी था,जिसे पुलिस तलाश कर रही थी। उस पर 18 जुलाई को पाली में एक बाइक लूट का भी जुर्म दर्ज हुआ था। उस पर 14 मामले दर्ज थे , सीएसईवी चौकी पुलिस का निगरानीशुदा बदमाश था।उसे जिला बदर करने का भी प्रकरण पोलिस ने पूर्व में पेश किया था।मामले में वैधानिक प्रावधानों के मुताबिक जांच होगी।अभी कुछ पुलिस कर्मियों को तत्काल निलंबित किया गया है।
मृतक के भाई ने कहा…हत्या हुई है,मुझे भी कर रहे थे परेशान
मृतक के भाई राजा ने सीधे पोलिस पर ही सूरज की हत्या का आरोप मढ़ा है।उसने कहा कि दीपका थाने के टीआई घंटाघर चौपाटी की घटना के बाद से फरार सूरज की गिरफ्तारी के लिए मेरे और परिवार पर दबाव डाल रहे थे।मेरा काम बंद करवा दिया था, शराब के मामले में फंसा देने की धमकी दे रहे थे।मैं सीबीआई जांच की मांग कर रहा हूं।मैने सूरज के शव का जो फोटो देखा है उसमें उसके पैर पर गोली लगने से होने वाली चोट जैसा निशान है।मेरे भाई की पुलिस ने ही हत्या
की है।