ना-पाक हरकत: पंजाब में भारतीय सीमा में घुसा पाकिस्तानी ड्रोन, बीएसएफ ने चलाई गोली

 

गुरदासपुर (एजेंसी) भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित पंजाब के डेरा बाबा नानक में बीएसएफ (सीमा सुरक्षा बल) की आबाद पोस्ट पर शनिवार देर रात पाकिस्तानी ड्रोन भारतीय सीमा में घुस आया। बीएसएफ के जवानों ने ड्रोन पर फायरिंग कर दी। फायरिंग के कारण ड्रोन दो मिनट से भी कम समय तक भारतीय सीमा में रहा और वापस चला गया। बीएसएफ ने पुलिस के साथ मिलकर इलाके के गांवों में सर्च ऑपरेशन भी चलाया लेकिन कुछ नहीं मिला।

कमांडर निर्मल सिंह औजला ने बताया कि शनिवार देर रात करीब एक बजे डेरा बाबा नानक के अंतर्गत आबाद पोस्ट पर सीमा की सुरक्षा में डटे जवानों को ड्रोन दिखाई दिया। तुरंत हरकत में आते हुए जवानों ने छह से सात फायर ड्रोन पर किए। फायरिंग के कारण ड्रोन वापस पाकिस्तान चला गया। औजला ने बताया कि हो सकता है कि पाकिस्तान ने यह ड्रोन रेकी के मकसद से भेजा हो। बीएसएफ की 10 बटालियन ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से सीमा से सटे गांव थेटरेके, गोला तोला और रतन छत्तड़ में सर्च अभियान चलाया गया लेकिन कुछ नहीं मिला।