दो मालगाड़ी टकराई : दोनों के लोको पायलट सहित 3 की मौत,एनटीपीसी अधिकारी भी पहुंचे

OO झारखंड के साहिबगंज में मंगलवार की सुबह दो मालगाड़ियों की टक्कर हो गई है। एक खाली मालगाड़ी को कोयले से लदी मालगाड़ी ने टक्कर मार दी। इस हादसे में दो लोको पायलट समेत तीन लोगों की मौत हो गई है।

TTN Desk

झारखंड के साहिबगंज जिले के बरहेट थाना क्षेत्र स्थित फरक्का-ललमटिया एमजीआर रेलवे लाइन पर हुई है। जानकारी के मुताबिक, फरक्का की ओर से आ रही खाली मालगाड़ी बरहेट एमटी पर खड़ी थी जब कि ललमटिया की ओर से जा रही कोयला लदे थ्रूपास मालगाड़ी ने इसे जोरदार टक्कर मार दिया। यह घटना मंगलवार को तड़के 3: 30 बजे की बताई जा रही है।

O एनटीपीसी के अधिकारी पहुंचे मौके पर

फरक्का (पश्चिम बंगाल)से ललमटिया (गोड्डा) के बीच कोयला ढुलाई के लिए एनटीपीसी की रेल लाइन है। इसी पर यह हादसा हुआ है।मालगाड़ी के चालक ज्ञानेश्वर माल (मुर्शिदाबाद) और अंबुज महतो (बोकारो सेक्टर 9) की मौके पर ही मौत हो गई। सहायक लोको पायलट समेत चार गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।इनमें सीआईएसएफ के जवान भी है।

प्रारंभिक जांच में पता चला है कि भोगनाडीह के पास एक जगह ट्रैक को इंटरचेंज नहीं करने से यह हादसा हुआ है। फरक्का से एनटीपीसी के अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं।

O दो लोको पायलट सहित तीन की मौत

झारखंड के साहिबगंज में हुए इस भीषण रेल हादसे में दो लोको पायलट समेत तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। वहीं, इस हादसे में चार से पांच रेलकर्मी घायल बताए जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, सभी घायलों का इलाज फिलहाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहेट में चल रहा है। घटना के बाद प्रशासन की टीम घटनास्थल पर पहुँच गई है और एक-एक कड़ी को जोड़कर मामले की छानबीन में जुट गई है।

O मालगाड़ी के इंजन में आग लग गई

बताया गया है कि मालगाड़ियों के बीच टक्कर के बाद मालगाड़ी के इंजन में आग लग गई। ये मालगाड़ी कोयला ले जा रही थी।