रायगढ़। दो युवक तलवार लेकर थाना पहुंच गए। जिसके बाद रील बनाकर उसे सोशल मिडिया में पोस्ट कर दिया। जब मामले की जानकारी पुलिस को हुई, तो पुलिस ने युवकों की क्लास लगा दी और थाना के सामने उठक बैठक कराया। मामला चक्रधर नगर थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के मुताबिक रामनवमी के दिन दो युवक रील बनाने के चक्कर में चक्रधर नगर थाना पहुंच गए। बताया जा रहा है कि दो युवक अपने हाथों में खुली तलवार लेकर चलते हुए श्लो मोशन वीडियो बनाया।
उसके बाद उन्होंने रील में गाना अपलोड किया एक बात बता दूं, आप से, नहीं डरता किसी के बाप से और इस गाने के साथ पूरा वीडियो रूपेन्द्र नामक आइडी से इंस्टाग्राम में पोस्ट कर दिया। ऐसे में यह वीडियो वायरल होने लगा, तब इसकी शिकायत रायगढ़ पुलिस को हुई, जिसे पुलिस ने गंभीरता से लिया और तत्काल वीडियो में बनाने वाले युवकों की तलाश शुरू की। जिसके बाद युवकों की पहचान कर दोनों युवकों को थाना लाया गया। जहां उनसे पूछताछ करने पर युवकों ने बताया कि मौज-मस्ती के उद्देश्य से वीडियो बनाया था।
ऐसे में पुलिस ने उन्हें समझाईश देते हुए भविष्य में ऐसा नहीं करने के लिए उठक बैठक कराया और युवकों ने अपनी गलती की माफी मांगी। जिसके बाद इंस्टाग्राम से उस पोस्ट को डिलीट कराया गया और उनके परिजनों की उपस्थिति में उन्हें छोड़ा गया।