कोरबा। टी पी नगर चौक के निकट स्थित अलका कॉम्प्लेक्स की दुकानों के सामने बने बरामदे का बड़ा हिस्सा सोमवार की दोपहर एकाएक ढह गया।यह सुखद रहा कि चार दुकानों के सामने स्थित बरामदा ढहने के दौरान कोई ग्राहक या दुकानदार उसके नीचे खड़ा नहीं था अन्यथा बड़ी अनहोनी भी हो सकती थी।
बताया गया है कि cseb चौक से टी पी नगर चौक तक नाला नगर निगम द्वारा ठेके पर बनवाया जा रहा है।इस निर्माण के कारण यहां नमी थी साथ ही करीब 45 साल पुराने अलका कॉम्प्लेक्स की दीवारें और छत भी कमजोर हो गई है।इसी वजह से आज लक्ष्मी स्टूडियो वाले छोर की तरफ से 4/5 दुकानों के सामने बना बरामदा गिर गया।इसके बाद व्यवसायियों में डर है।सूचना मिलने के बाद निगम के अधिकारी भी मौके पर आ गए है।