देखिए वीडीओ…छत्तीसगढ़ : बाल खोल कर झूमने लगे बीजेपी सांसद नाग, देवी का रूप मान लोग लेने लगे आशीर्वाद

TTN Desk

छत्तीसगढ़ के कांकेर में रियासतकालीन मेले में बीजेपी सांसद भोजराज नाग अपने विशेष अंदाज में झूमते हुए नजर आए । कहा गया कि वे भक्ति में ऐसे लीन हो गए कि उनके ऊपर देवी आ गई। यह घटना मेले की शुरुआत के दौरान हुई। सांसद नाग ने बताया कि बस्तर में मेले की शुरुआत देवी-देवताओं की उपस्थिति से होती है। यह एक पुरानी परंपरा है।

O उल्लास उत्साह से हुई शुरूआत

कांकेर में रियासतकालीन मेले की शुरुआत धूमधाम से हुई। बीजेपी सांसद भोजराज नाग भी इस मेले में शामिल हुए। मेले के दौरान उनके ऊपर देवी आ गई।

O है ये पुरानी परम्परा

सांसद नाग ने बताया कि बस्तर में देवी-देवताओं के साथ मेले की शुरुआत करना एक पुरानी परंपरा है। वह इसी परंपरा का पालन कर रहे थे। सांसद नाग देवी-देवताओं के साथ राजमहल से मेलाभाठा मैदान पहुंचे। यहां एक खंभे की परिक्रमा करके मेले की शुरुआत की जाती है। इस मेले में देवी-देवताओं की पूजा और सेवा की जाती है। राजकुमार आदित्य प्रताप देव के निर्देश पर मेले की शुरुआत हुई।

O राजमहल पहुंचे सभी देवी देवता

राजकुमार आदित्य प्रताप देव ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी कांकेर में रियासतकालीन मेले के दौरान सभी देवी-देवता राजमहल पहुंचे। उनका स्वागत किया गया और फिर उन्हें मेला स्थल ले जाया गया। मेला स्थल पर देवी-देवताओं से क्षेत्र में सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की गई।इस मेले में देश विदेश से लोग आते है।