OO कोयला मंत्री बनने के बाद पहली बार छत्तीसगढ़ प्रवास पर आए जी किशन रेड्डी,जानी कोयला उत्पादन की प्रक्रिया
00 गेवरा सहित एसईसीएल कोल उत्पादन में पिछड़ा, बाधाएं दूर करने होगी चर्चा
OO खदान के इलाके में अपराध पर सीएम से भी करेंगे चर्चा,ये राज्य का विषय
कोरबा। केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री जी. किशन रेड्डी ने गुरुवार को कहा है कि कोल इंडिया कोल गैसीफिकेशन की दिशा में काम कर रहा है क्योंकि ग्रीन एनर्जी अब वक्त की भी जरूरत है।इसके और पावर प्लांट की एसईसीएल क्षेत्र में स्थापना के संबंध में भी अधिकारियों से चर्चा कर क्या संभावना है पहले ये पता लगाएंगे।
कोयला मंत्री रेड्डी अपने तीन दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान गुरुवार को गेवरा आए हुए थे।खदान का अवलोकन करने तथा कोयला कामगारों से मुलाकात करने के बाद वे पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे।उन्होंने कहा कि विगत वर्ष में हमने तय लक्ष्य के मुताबिक कोयला उत्पादन देश में किया किन्तु जहां तक एसईसीएल गेवरा क्षेत्र की बात है वहां कोयला उत्पादन तय लक्ष्य से पीछे रह गया इसके क्या कारण है ये जानकर उत्पादन में आ रही बाधाओं को दूर किया जाएगा। जब उनसे कोरबा जिले की खदान क्षेत्र में अपराध के संबंध में सवाल किया गया तो उन्होंने दो टुक शब्दों में कहा कि कानून व्यवस्था का विषय राज्य सरकार का है और वे इस संबंध में कल जब मुख्यमंत्री से मिलेंगे तो चर्चा करेंगे।चर्चा के दौरान राज्य के उद्योगमंत्री लखनलाल देवांगन भी उपस्थित थे।
याद रहे हाल ही में कोल इंडिया और गेल के बीच एक संयुक्त उपक्रम गैस कारोबार के लिए बना है,ये नई कंपनी झारखंड से कोल गैसीफिकेशन और सिन गैस के क्षेत्र में काम शुरू कर रही है। इसी प्रकार से मध्यप्रदेश में वहां की पावर जनरेशन कम्पनी और एसईसीएल संयुक्त रूप से पावर प्लांट बना रही है। साथ ही यहां यह उल्लेखनीय है कि कुछ दिनों पहले ही पाली के पास कोयला खदान से ट्रांसपोर्टिंग विवाद में एक हत्या हो गई जिसमें दोनों ही पक्ष के लोग बीजेपी से संबंधित है। इस हत्याकांड को ले कर कांग्रेस राज्य सरकार को घेरे में लेने की कवायद कर रही है।