कोरबा । शहर में शुक्रवार को एक बड़ी आगजनी की घटना घट गई । दुरपा रोड स्थित लवली केयर स्कूल के पास खाली प्लाट में भंडारित सामानों के गोदाम में आज सुबह करीब 11 बजे आग लग गई। आग लगने की जानकारी मिलते ही आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस आगजनी की घटना से संचालक को लाखों का नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है ।
अप
आग इतनी भयावह थी कि उठते काले धुएं को दूर से देखा जा सकता था। पास-पड़ोस के लोगों ने अपने-अपने संसाधनों से बोर, पाइप के जरिये आग को बुझाने की कोशिश शुरू की। इस बीच सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी गई। कोतवाली पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई। दमकल वाहन करीब 1 घण्टे बाद पहुंचा।स्थानीय लोगों की मदद से तब तक काफी कुछ आग पर काबू पा लिया गया था। आग को फैलने से रोक लिया गया वरना उक्त प्लॉट के पीछे और अगल-बगल के घर भी प्रभावित होते। बताया जा रहा कि दुरपा रोड में नटराज प्रिंटिंग प्रेस के सामने प्रेम अग्रवाल के निवास के बगल स्थित उक्त खाली प्लॉट में दुरपा रोड निवासी रोशन अग्रवाल ने अपना सामान रखा था। इनमें कैटरिंग, टेण्ट के सामानों सहित पार्टी कार्यक्रमों में उपयोग आने वाले सामान, साउंड सिस्टम आदि शामिल था जो किराए पर दिया जाता था। आग कैसे लगी, यह तो जांच का विषय है किंतु घटना में संचालक को लाखों का नुकसान होने का अनुमान है।