नई दिल्ली (एजेंसी)। अगस्त में तमन्ना भाटिया के माता-पिता का कोविड-१९ टेस्ट पॉजिटिव आया था और अब तमन्ना भाटिया कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैद्य उन्हें हैदराबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया हैद्य तमन्ना भाटिया बॉलीवुड एक्ट्रेस है और कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं।
हैदराबाद में अपनी आगामी परियोजना की शूटिंग के दौरान तमन्ना भाटिया में लक्षण दिखाई दिए हैं। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार तमन्ना भाटिया अपनी आगामी वेब-सीरीज की शूटिंग के लिए हैदराबाद में थीं, जब उनमें कोरोना वायरस के लक्षण दिखाई दिए। एक्ट्रेस को कथित तौर पर आगे के इलाज के लिए हैदराबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस बीच देश भर के प्रशंसक सोशल मीडिया पर तेजी से उनके ठीक होने के लिए कामनाएं कर रहे हैं। तमन्ना भाटिया को कोरोना होने की खबर से प्रशंसक और शुभचिंतक सदमे में हैं और ट्विटर पर गेट वेल सून संदेशों के साथ उनके लिए प्रार्थना कर रहे हैं। अगस्त में तमन्ना के माता-पिता को वायरस के लक्ष्ण दिखाई दिए थे और उन्होंने इस बारे में सोशल मीडिया पर बताया था। तमन्ना भाटियाने ट्विटर पर लिखा था, ‘मेरे माता-पिता को हल्के लक्षण कोविड-१९ के दिखाई दे रहे है और एहतियात के तौर पर घर पर सभी ने तुरंत परीक्षण किया। नतीजे अभी आए हैं और दुर्भाग्य से मेरे माता-पिता का टेस्ट पॉजिटिव आया है।