कोरबा: स्व. डॉ बंशीलाल महतो स्मृति राज्य स्तरीय रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ आज राज्य के कैबिनेट मंत्री लखनलाल देवांगन के मुख्य आतिथ्य एवं बीजेपी के प्रदेश मंत्री विकास रंजन महतो की अध्यक्षता में आज शाम सात बजे ओपन थियेटर घंटाघर निहारिका में होगा। विशिष्ट अतिथि के तौर पर महापौर संजू देवी राजपूत और भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज शर्मा उपस्थित रहेंगे। राज्य स्तरीय यह प्रतियोगिता आगामी 28 अप्रैल तक चलेगी, छत्तीसगढ़ की 32 टीम प्रतियोगिता में शामिल होगी।
इस आयोजन की विशेष बात यह है की प्रतियोगिता का ऐतिहासिक शुभारंभ दिव्यांग व्हीलचेयर क्रिकेट मैच से शाम 6 बजे होगा।
O विकलांगता नहीं, आत्मबल की जीत
L
टूर्नामेंट की शुरुआत एक दिव्यांग क्रिकेट मुकाबले से होगी, जिसमें कोरबा जिला दिव्यांग व्हीलचेयर क्रिकेट टीम (कप्तान: लक्की सोनी) और एक अन्य छत्तीसगढ़ीय टीम आमने-सामने होंगी।
यह सिर्फ एक खेल नहीं, बल्कि उन जज़्बों का उत्सव है जिन्होंने शारीरिक सीमाओं को आत्मबल और हौसले से लांघ लिया है।
0 दिव्यांग व्हीलचेयर क्रिकेट टीम के कप्तान लक्की सोनी का भावुक संदेश
“मैं कल कुछ कारणों से आपसे नहीं मिल पाया, लेकिन मेरे साथी खिलाड़ियों ने आपसे भेंट की। हम सभी इस ऐतिहासिक आयोजन को लेकर बेहद उत्साहित हैं। हम चाहते हैं कि समाज हमारी मेहनत, संघर्ष और आत्मबल को देखे, समझे और सराहे।”
0 रात्रिकालीन मैत्री मैच: पुलिस बनाम प्रेस क्लब
दिव्यांग मैच के बाद रात्रि 8:00 बजे एक रोचक मैत्री क्रिकेट मुकाबला खेला जाएगा, जिसमें कोरबा पुलिस प्रशासन और प्रेस क्लब (प्रेस 11) की टीमें आमने-सामने होंगी। यह मैच प्रशासन और मीडिया के बीच आपसी सहयोग, सौहार्द्र और सकारात्मक संवाद का प्रतीक बनेगा।
O डॉ. बंशीलाल महतो की स्मृति को समर्पित
यह आयोजन स्वर्गीय डॉ. बंशीलाल महतो की स्मृति में किया जा रहा है, जो जनसेवा, शिक्षा और खेलों के प्रति समर्पण के लिए जाने जाते थे। यह टूर्नामेंट न केवल उन्हें श्रद्धांजलि है, बल्कि युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा का मंच भी है।