कराची । पाकिस्तान ट्रेन हाईजैक मामले में पाक सुरक्षा बलों ने अब तक 155 बंधकों को मुक्त कराने का दावा किया है। पाकिस्तानी सेना ने मंगलवार को अशांत बलूचिस्तान प्रांत में संदिग्ध बलूच आतंकवादियों द्वारा ट्रेन में बंधक बनाए गए 155 यात्रियों को छुड़ा लिया और इस दौरान 27 आतंकवादियों को मार गिराया है। अन्य यात्रियों को भी मुक्त कराने का अभियान जारी है। बलूच और पाकिस्तानी सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हो रही है। पाकिस्तानी सुरक्षा अधिकारियों ने यह जानकारी दी। हालाांकि बीएलए का कहना है कि उसने खुद बंधकों को रिहा किया है।
O 200 ताबूत भेजे गए,बड़ी संख्या में मौत की आशंका
पाकिस्तान के बलूचिस्तान में हुए ट्रेन हाइजैक में बड़ी तादाद में लोगों के मरने की आशंका जताई जा रही है. ऐसा इसलिए, क्योंकि पाकिस्तान की सरकार ने 200 से ज्यादा ताबूत बलूचिस्तान की राजधानी क्वेटा भेजे हैं.
पाकिस्तान रेलवे के अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की है कि बलूचिस्तान के बोलन भेजने के लिए 200 से ज्यादा ताबूत क्वेटा लाए गए हैं. ट्रैन हाइजैक की घटना को अब तक 28 घंटे से ज्यादा हो चुके हैं और अब तक पाकिस्तान की सेना सभी बंधकों को नहीं छुड़ा पाई है. हालांकि, पाकिस्तान दावा कर रहा है कि ये ताबूत प्रोटोकॉल के तहत भेजे गए हैं, ताकि बुरी स्थिति में इनका इस्तेमाल किया जा सके.
अधिकारियों के मुताबिक, नौ डिब्बों में लगभग 500 यात्रियों को लेकर जाफर एक्सप्रेस क्वेटा से खैबर पख्तूनख्वा के पेशावर जा रही थी तभी मंगलवार सुबह गुदलार और पीरू कोनेरी इलाकों के बीच उस पर गोलीबारी की गई। सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि अब तक सुरक्षा बलों ने 13 आतंकवादियों को मार गिराया है और 80 यात्रियों को छुडा लिया गया है। उन्होंने बताया कि बचाव अभियान जारी है। इससे पहले, बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने हमले की जिम्मेदारी लेते हुए दावा किया कि उसने ट्रेन को अपने कब्जे में लेकर 100 से ज्यादा यात्रियों को बंधक बना लिया है।
O भारत का हाथ होने का आरोप लगाया राणा सनाउल्लाह खान ने
इस बीच पाकिस्तान ने ‘उल्टा चोर कोतवाल को डांटे’ मुहावरे को सही साबित करते हुए इस घटना के पीछे भारत का हाथ होने का गंदा आरोप लगाया है. पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के सलाहकार राणा सनाउल्लाह खान ने एक डॉट न्यूज के साथ बातचीत में भारत पर गंभीर आरोप लगाया. टीपी के एंकर ने राणा से ट्रेन हाईजैक को लेकर सवाल पूछा, तो उसने कहा – ये भारत कर रहा है, उसमें कोई शक नहीं है. उसने आगे कहा- बलूचिस्तान को भारत से मदद मिल रही है और अफगानिस्तान में बीएलए को सुरक्षित पनाह मिल रही है.
O मुक्त हुए लोगों में 11 बच्चे भी शामिल
बलूचिस्तान सरकार के प्रवक्ता शाहिद रिंद ने कहा, ‘‘सुरक्षा बलों ने एक डिब्बे से 80 यात्रियों – 43 पुरुष, 26 महिलाएं और 11 बच्चों – को छुड़ाने में कामयाबी हासिल की है।’’ इसके बाद 24 अन्य यात्रियों को भी छुड़ाया गया। उन्होंने बताया कि करीब 400 यात्री अभी भी ट्रेन में ही हैं, जो सुरंग के अंदर है। उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है। रिंद ने कहा कि पेशावर जाने वाली यात्री ट्रेन पर ‘‘भीषण’’ गोलीबारी की खबरों के बीच बचाव दल को मौके पर भेजा गया है। इस बीच, पाकिस्तान रेलवे ने क्वेटा रेलवे स्टेशन पर एक आपातकालीन डेस्क स्थापित किया है क्योंकि चिंतित रिश्तेदार अपने प्रियजनों के बारे में जानकारी जुटाने के लिए पहुंच रहे हैं।
O पाकिस्तान में आपातकालीन स्थिति की घोषणा
आधिकारिक तौर पर किसी के हताहत होने या घायल होने की सूचना नहीं मिली है, लेकिन एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने पुष्टि की है कि आपातकालीन स्थिति घोषित कर दी गई है और घटनास्थल पर अतिरिक्त सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है। पिछले वर्ष अक्टूबर में पाकिस्तान रेलवे ने डेढ़ महीने से अधिक समय के निलंबन के बाद क्वेटा और पेशावर के बीच रेल सेवाएं बहाल करने की घोषणा की थी। बलूचिस्तान में पिछले एक साल में चरमपंथियों के हमलों में वृद्धि देखी गई है। नवंबर 2024 में क्वेटा रेलवे स्टेशन पर हुए आत्मघाती धमाके में कम से कम 26 लोग मारे गए थे और 62 अन्य घायल हुए थे।