नई दिल्ली (एजेंसी)। भारत ने जून में 59 चाइनीज एप्स पर प्रतिबंध लगाया था जिसमें शॉर्ट वीडियो एप टिकटॉक भी था। उसके बाद जुलाई के अंत में भी 15 अन्य चाइनीज एप्स पर प्रतिबंध लगा। भारत में प्रतिबंध के बाद टिकटॉक को अमेरिका में भी बैन करने की मांग उठी। अमेरिका ने टिकटॉक के सामने चीन से नाता तोडऩे की शर्त रखी है। इसी बीच खबर है कि टिकटॉक के भारतीय कारोबार को रिलायंस इंडस्ट्रीज खरीद सकता है।
टिक टॉक की पैरेंट कंपनी ‘ByteDance’ ने ‘RIL’ से उसे अपने भारतीय कारोबार में इन्वेस्ट करने का ऑफर दिया है। हालांकि बातचीत अभी शुरुआती दौर में ही है लेकिन अगर बात बनी तो हो सकता है की ‘tiktok’ एप पर मालिकाना हक रखने वालो की सूची में एक नाम मुकेश अंबानी का भी हो।